आईपीएल 2022 का 67वा मुकाबला GT vs RCB के बीच खेला गया था. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच को बहुत ही आसानी के साथ 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया.
लेकिन इसी बीच इस मैच GT के एक बल्लेबाज के द्वारा ऐसा किया गया. जिसे देखकर हर कोई इस वाकया की निंदा कर रहा है. आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जाकर ऐसा करना हर किसी के समझ से बाहर है.
Also Read – गेंद स्टंप पर लगने के बाद भी बल्लेबाज नॉट आउट, जिसे देख राशिद खान भी हैरान
गुजरात के बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम में की जमकर तौड़-फौड़
प्लेऑफ में अपना स्थान पहले से ही पक्का करने के बाद भी गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज द्वारा ड्रेसिंग रूम में बदतमीजी को देखकर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. RCB की तरफ से छठा ओवर ग्लेन मैक्सवेल लेकर आए. मैक्सवेल ने मैथ्यू वेड को ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ गेंद डाली. वेड उस गेंद को स्वीप करने की कोशिश करते है. परंतु स्वीप करने में असफल हो जाते है और गेंद बिना बल्ले को छुए पैड पर लग जाती है.
Also Read – IPL 2022 का Final 7:30 बजे शुरू न होकर इतने बजे खेला जाएगा मुकाबला, जानिए कारण
इस गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज Glenn Maxwell अंपायर के सामने LBW की अपील करते है. Maxwell की इस जोरदार अपील को देखकर अंपायर भी अपनी उगली खड़ी कर देता है. लेकिन इसी बीच मैथ्यू वेड रिव्यू लेने का फैसला लेते है. परंतु रिव्यू में बिलकुल साफ हो गया. गेंद बल्ले से न लगकर सीधी विकटों में जा रही थी. इसके उपर थर्ड अंपायर ने भी उनको आउट करार दिया. इसको देखकर Matthew Wade ने ड्रेसिंग रूम में आकर अपने हेलमेट और बैट को कई बार जमनी पर पटक कर मारा.
आपको क्या लगता है दोस्तों इतने बड़े खिलाड़ी को ऐसा करना सोभा देता है. गुजरात के बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम में की जमकर तौड़-फौड़ को लेकर आपका इसके उपर क्या विचार है हमे भी कमेंट में जरुर बताए.