Ind 1st Test Match Squad: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरिज में हार का सामना करना पड़ा था. इस हार को भुलाकर टीम इंडिया टेस्ट सीरिज में एक अच्छी शुरुआत के साथ मैदान में उतरेगी. आपको बता दूँ की टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरिज खेलनी है. इस सीरिज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा.
पहले मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ मौजूद नही होगी. क्योकि रोहित चोट के चलते बाहर हो गए है. रोहित शर्मा के स्थान पर पहले टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया गया है. तो आइये दोस्तों जानते है बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के बारे में अच्छे से.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
बांग्लादेश के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है.
बांग्लादेश vs भारत टेस्ट सीरीज
आपको बता दूँ की पहला टेस्ट मुकाबला 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा. इसके साथ ही दूसरा टेस्ट मुकाबला 22-26 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा. वनडे सीरिज में हार के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरिज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी.