Legends Legue : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में बेहद शानदार कैच पकड़ा है. उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दर्शको पर छाया खुमार
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खूमार कतर की राजधानी दोहा में सिर चढ़कर बोल रहा है. शनिवार के दिन इस लीग में ऐलिमिनेटर 2 का मुकाबला खेला गया.
इस मैच में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजास को 85 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली. हालांकि इस मैच में इंडिया महाराजा के स्टार फील्डर और खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का जादू फैंस को एक बार फिर देखने को मिला है.
मोहम्मद कैफ ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच विडियोहुआ वायरल
मोहम्मद कैफ ने इस मुकाबले में उपुल थरंगा और मोहम्मद हफीज का बेहतरीन कैच पकड़ा. कैफ के इन शानदार कैचों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से घूमने लगा है.
Kaif-o-mania! 💥@MohammadKaif @IndMaharajasLLC #LegendsLeagueCricket #SkyexchnetLLCMasters #LLCT20 #YahanSabBossHain #IMvsAL pic.twitter.com/w0lLMElyGf
— Legends League Cricket (@llct20) March 18, 2023
शनिवार को हुए मुकाबले में एशिया लायंस के खिलाफ इंडिया महाराज के स्टार फील्डर मोहम्मद कैफ ने सभी को अपने कैच से दिवाना बना दिया. उन्होंने इस पारी में शानदार कैच पकड़े और उनमें से एक कैच तो ऐसा था, जो मौजूदा दौर के बेहतरीन फिल्डर्स के लिए भी आसान नहीं होगा.
मोहम्मद कैफ ने उपल थरंगा और मोहम्मद हफीज को बेहतरीन डाइव लगाकर कैच पकड़ा औऱ उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. कैफ के ये दोनों कैच इतने लाजवाब थे कि खुद बैट्समैन को भी अपने आउट होने पर भरोसा नहीं था.
कैफ के कैच सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं सोशल मीडिया पर अब कैफ के इन कैचों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को कैफ के यह कैच काफी पसंद आ रहे हैं.
Grab it with both hands… वक्त बीता है, जज़्बा नहीं. #At42 😉 pic.twitter.com/z7sURAYTiD
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 13, 2023
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दो फाइनलिस्स पक्के हो गए हैं. इस लीग का फाइनल मुकाबला वर्ल्ड जाएंट्स और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत 20 मार्च को होगी.
एशिया लायंस ने जीता यह मुक़ाबला
आपको बता दें कि शनिवार को इस लीग का एलिमिनेटर 2 का मुकाबला एशिया लायंस और इंडिया महाराज के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 20 ओवर में 191 रन बनाए थे.
जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजा की पूरी टीम 106 रन ही बना सकी. इसी मुकाबले में मिली जीत के साथ एशिया लायंस ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अपना फाइनल का टिकट पक्का किया.