IND vs AUS ODI: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरिज के लिए 17 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया. जिसमे कुछ कुछ दिग्गज खिलाड़ी जैसे ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने वनडे क्रिकेट में फिर से टीम में वापसी की है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाना है. कगारु टीम टेस्ट क्रिकेट में गलतियों को सुधार कर वनडे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर और पैट कमिंस फिर वनडे में खेलने का मौका मिला है.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर
आपको बता दूँ की ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुछ खिलाड़ी अलग अलग कारणों के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बीच में छोड़कर अपने देश लौट चुके है.
इसके साथ ही वॉर्नर टेस्ट सीरीज में चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली टेस्ट खत्म होने के बाद कप्तान पैट कमिंस भी निजी कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया लौट गए है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को आगे 2 टेस्ट मैच इन खिलाड़ियों के बिना ही खेलना होगा
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम का वनडे स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचडर्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जांपा को मौका दिया गया है.