बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को शाकिब अल हसन को सभी प्रारूपों से तत्काल हटाने हटाने का मिला नोटिस, जानिए पूरा मामला.

Remove Shakib Al Hasan From All Formats: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) को हाल ही में एक नोटिस प्राप्त हुआ है, जिसमें स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल हटाने की मांग की गई है। यह नोटिस एक छात्र की हत्या के मामले में शाकिब पर लगे आरोपों के बाद आया है।

शाकिब पर लगे गंभीर आरोप

बांग्लादेश में पिछले दिनों पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों में 400 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। इन्हीं प्रदर्शनों के दौरान 5 अगस्त को एक छात्र रुबेल (Rubel) की गोलीबारी में मौत हो गई थी। रुबेल के पिता रफ़िकुल इस्लाम (Rafiqul Islam) ने ढाका के एडाबार पुलिस स्टेशन में शाकिब सहित 147 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।

BCB अध्यक्ष का बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन (Nazmul Hassan) ने कहा है कि शाकिब अल हसन के क्रिकेटिंग भविष्य पर फैसला पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के बाद लिया जाएगा। वर्तमान में शाकिब रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट भी लिए हैं।

शाकिब का राजनीतिक करियर

37 वर्षीय शाकिब अल हसन पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि, हाल के हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़ना पड़ा। इसके बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में मुख्य सलाहकार का पद संभाला है।

शाकिब का क्रिकेट करियर

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने अब तक देश के लिए 67 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4505 रन और 237 विकेट, वनडे में 7570 रन और 317 विकेट, तथा टी20 में 2551 रन और 149 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, मैदान के अंदर और बाहर विवादों में फंसने के कारण वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

फिलहाल, शाकिब अल हसन पर लगे आरोपों और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को मिले नोटिस के बाद उनका क्रिकेट करियर अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा है। BCB के फैसले का इंतजार है कि वह इस मामले में क्या कदम उठाता है।

SEO Optimized Short Description

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर एक छात्र की हत्या का आरोप लगने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उन्हें क्रिकेट से हटाने का नोटिस मिला है। BCB अध्यक्ष ने कहा है कि शाकिब के भविष्य पर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद फैसला होगा।

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *