बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदा, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंचा, जानिए बाकी टीमों का हाल.

WTC Points Table: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मंगलवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया और पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में किसी टीम का सूपड़ा साफ करने का कारनामा किया।

डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश का उछाल

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश डब्ल्यूटीसी 2023-25 की प्वाइंट टेबल में तीन पायदान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। उसका जीत प्रतिशत अब 45.83 है। वहीं पाकिस्तान 19.05 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

भारत शीर्ष पर कायम

डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया (62.50 प्रतिशत) दूसरे और न्यूजीलैंड (50.00 प्रतिशत) तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं और अब क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका भी एक स्थान नीचे सातवें पर आ गया है।

बांग्लादेश को मिला 185 रनों का लक्ष्य

मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बांग्लादेश ने 56 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में पाकिस्तान ने 274 और बांग्लादेश ने 262 रन बनाए थे।

बांग्लादेश की पहली पारी में एक समय स्कोर 6 विकेट पर 26 रन था, लेकिन लिटन दास (Liton Das) (138) और मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) (78) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से उबारा। पाकिस्तान की दूसरी पारी 172 रन पर सिमट गई।


बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है और वह अब भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *