WTC Points Table: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मंगलवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया और पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में किसी टीम का सूपड़ा साफ करने का कारनामा किया।
डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश का उछाल
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश डब्ल्यूटीसी 2023-25 की प्वाइंट टेबल में तीन पायदान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। उसका जीत प्रतिशत अब 45.83 है। वहीं पाकिस्तान 19.05 प्रतिशत अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
भारत शीर्ष पर कायम
डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया (62.50 प्रतिशत) दूसरे और न्यूजीलैंड (50.00 प्रतिशत) तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड और श्रीलंका एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं और अब क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका भी एक स्थान नीचे सातवें पर आ गया है।
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
बांग्लादेश को मिला 185 रनों का लक्ष्य
मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 185 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बांग्लादेश ने 56 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में पाकिस्तान ने 274 और बांग्लादेश ने 262 रन बनाए थे।
बांग्लादेश की पहली पारी में एक समय स्कोर 6 विकेट पर 26 रन था, लेकिन लिटन दास (Liton Das) (138) और मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) (78) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संकट से उबारा। पाकिस्तान की दूसरी पारी 172 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है और वह अब भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है।