भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 मैचों की टेस्ट सीरिज में भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाते हुए कगारु टीम को पहले टेस्ट मुकाबले में 1 पारी और 132 रनों से बड़े अंतराल के साथ हराया है. इस जीत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसला सातवें आसमान पर है.
ऐसे में अब टीम इंडिया की नजर इस सीरिज के दूसरे मैच यानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 17 फरवरी से 21 फरवरी को होने वाले मैच पर रहने वाली है. लेकिन इसी बीच इस सीरिज के तीसरे टेस्ट मैच में मैदान को लाकर बीसीसीआई का बड़ा बयान सामने आया है.
पहले तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना था. लेकिन अब बीसीसीआई ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए नए मैदान का ऐलान कर दिया है. तो चलिए जानते है इसके बारे में अच्छे से.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
बीसीसीआई का धर्मशाला मैदान को लेकर बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने धर्मशाला मैदान की स्थिति को देखतें हुए बड़ा बयान देते हुए कहा की इस मैदान में काफी समय से एक भी मैच नही खेला गया है.
इसके साथ ही इस मैदान को जो आउटफील्ड वह भी पूरी तरह से तैयार नही है. इसके साथ-साथ धर्मशाला के मैदान में मौसम की समस्या बहुत ज्यादा रहती है. इतना ही ही मैदान में कुछ हिस्सों में तो घास नही है.
इससे पहले भी कुछ अन्तर्राष्ट्रीय मैच बारिश के चलते रद्द करने पड़े है. इसलिए अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आयोजन इंदौर के होलकर स्टेडियम में किया जाएगा.