BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी महीने में आयोजित होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है.
BCCI ने जारी की खिलाड़ियों की सूची
इस सीरीज को बहुत लंबे समय से ये इंतजार किया जा रहा था कि किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। लेकिन अब इन दोनों ही सीरीजों के लिए BCCI ने सभी भारतीय खिलाड़ियों का लिस्ट जारी कर दिया है। वहीं टी20 टीम की कमान एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा हुए टीम से बाहर।
इस T-20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली है. हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान रहेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि यह दोनों खिलाड़ी फैमिली कमिटमेंट्स की वजह से मौजूद नहीं थे. 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के विकेटकीपर रहेंगे. इससे पहले उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद खेलने का मौका मिला था.
इस बार पृथ्वी शॉ को भी मिला मौका
बहुत लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर पृथ्वी शॉ को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिल गया है. बोर्ड ने एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 टीम के लिए नहीं चुना है. हालांकि, इन दोनों दिग्गोजों को न चुनने का कारण बीसीसीआई ने अभी नहीं बताया है. वहीं रवींद्र जडेजा फिट नहीं थे. इसी वजह से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है.
न्यूजीलैंड के T-20 खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार.
टीम इंडिया – न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला T-20 : 27 जनवरी- रांची भारत बनाम न्यूजीलैंड,
दूसरा T-20 : 29 जनवरी- लखनऊ भारत बनाम न्यूजीलैंड,
तीसरा व अंतिम T-20 : 01 फरवरी- अहमदाबाद