World Cup Qualifiers: वर्ल्ड कप में पहुंचने की वेस्टइंडीज की उम्मीदों को बड़ा झटका, जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रन से हराया

वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर में 10 टीमें अंतिम 2 स्थानों के लिए कड़ी महनत कर रही है. लेकिन इसी बीच जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर का समीकरण ही बदल दिया है. इस हार के बाद ऐसा लग रहा है की विडिज का ODI World Cup 2023 में खेलने का सपना अधूरा ही रह जाएगा.

इस प्रकार रहा मैच का हाल

आपको बता दूँ की वनडे विश्व कप 2023 का 13वाँ क्वालीफायर मुकाबला जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. इस मैच में विडिज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

कही हद तक यह निर्णय बहुत ही कारगर शाबित हुआ था और वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 268 रन पर ढेर हो गई. लेकिन विडिज की बल्लेबाजी में वि धार नही देखने को नही मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

जिम्बाब्वे की किफायती गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के एक के बाद एक बल्लेबाज अपना विकेट खोला चला गया और विडिज की पूरी की पूरी टीम 44.4 ओवर में सिर्फ 233 रनों पर सिमट गई और जिम्बाब्वे ने बड़ी ही आसानी के साथ इस मैच को 35 रनों से अपने नाम कर लिया.

सिकंदर रज़ा बने कैरेबियाई टीम के लिए काल

कैरेबियाई टीम को भारी पड़े सिकंदर रज़ा के दो कैच छोड़ना. इन दो कैच के बाद तो सिकंदर ने मैदान के चारों तरफ रन बरसाना शुरू कर दिया और 58 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 68 रनों की अपनी टीम के लिए बहुत ही लाजबाव पारी खेली.

इनका साथ दिया रेयान बर्ल ने, जिन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 1 छक्के की सहायता से 50 रनों की बहुत ही अहम पारी खेली.

तो आपको क्या लगता है कैरेबियाई टीम वनडे विश्व कप 2023 में क्वालीफायर कर पाएगी. इसके बारे में आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *