मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम इंडिया में वापसी पर सस्पेंस
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से चोटिल होने के कारण मैदान से दूर हैं। नवंबर 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वह पैर की चोट से जूझ रहे थे और फरवरी 2024 में उन्होंने एंकल सर्जरी करवाई। वर्तमान में, शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं ताकि वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी कर सकें।
शमी ने घरेलू क्रिकेट में वापसी का दिया संकेत
हाल ही में कोलकाता (Kolkata) में आयोजित एक सम्मान समारोह में शमी ने अपनी वापसी को लेकर अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में वापसी से पहले वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल (Bengal) की ओर से 2-3 मैच खेल सकते हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले घरेलू सीजन में शमी बंगाल टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
चोट की गंभीरता पर खुलासा
शमी ने अपनी चोट के बारे में भी बात की और बताया कि उन्हें नहीं पता था कि चोट इतनी गंभीर होगी। उनका प्लान टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस पर ध्यान देने का था, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोट और बिगड़ गई। डॉक्टरों को भी अंदाजा नहीं था कि चोट के ठीक होने में इतना समय लग जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए और टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
फिलहाल, मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, उनके घरेलू क्रिकेट में खेलने के संकेत से यह उम्मीद जगती है कि जल्द ही वह भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से गेंदबाजी करते नजर आएंगे।