Deepak Hooda Biography: भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की कमी नही है. जब एक खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहता है तो उनके स्थान पर उनसे बेहतर खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए तैयार रहते है.
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज दीपक हूडा के बारे में दीपक हुड्डा का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, पत्नी, परिवार, नेटवर्थ, जन्म स्थान , हाइट, शिक्षा, आईपीएल टीम, आईपीएल करियर, आईपीएल 2022, आईपीएल प्राइज, आईपीएल सैलेरी और बॉलिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. अगर आप भी दीपक हुड्डा की निजी जिंदगी के बारे जानना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे.
दीपक हुड्डा का जीवन परिचय
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा का जन्म 19 अप्रैल 1995 को हरियाणा के रोहतक जिले में हिन्दू परिवार में हुआ था. इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह बनाई थी. दीपक हुड्डा का पूरा नाम नामदीपक जगबीर हुड्डा है.
बचपन में दीपक को क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा शौक था. इसी को लेकर दीपक के पिता ने 11 साल की उम्र में यूथ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब दीपक का दाखिला करवा दिया था. बल्लेबाजी के साथ-साथ दीपक को गेंदबाजी करने का भी शौक है.
दीपक हुड्डा का परिवार
अगर बाते करे दीपक हुड्डा के परिवार के बारे में तो दीपक के पिता का नाम जगबीर हुड्डा है. जो भारतीय वायु सेना में नौकरी करते थे. इसके साथ ही दीपक की माता का नाम परवेश हूडा है, जो कि एक हाउसवाइफ का कार्य करती है.
इसके अलावा दीपक का एक छोटा भाई भी है. जिसका नाम आशीष हुड्डा है, दीपक के भाई को भी क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा शौक है.
क्रिकेटर दीपक हूडा की गर्लफ्रेंड कौन है?
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज दीपक हूडा अभी प्यार की पटरी पर चल रहे है. दीपक अभी फ़िलहाल स्नेहा नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में है. लेकिन इन दोनों को लाकर अभी तक ज्यादा जानकारी नही मिल पाई है.
दीपक हुड्डा का अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हूडा ने की अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने की बात करे तो इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 6 फरवरी 2022 को डेब्यू किया था.
इसके बाद 24 फरवरी 2022 को श्रीलंका के खिलाफ टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन अब तक इस खिलाड़ी को टेस्ट में खेलने का चांस नही मिला है.