IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बीच रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को पहले वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन इस हार को भुलाकर दूसरे वनडे मुकाबले में एक अच्छी सोच के साथ मैदान में उतरेगे.
Also Read – IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे कब, कहां और कैसे लाइव देखें
आपको बता दूँ की इस सीरिज का दूसरा वनडे मुकाबला 27 नवंबर 2022 को हेमिल्टन के सीडन पार्क में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शरू होगा. यह मैच दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर का रहने वाला है.
एक तरफ दूसरे वनडे मैच को जीतकर न्यूजीलैंड सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. दूसरी तरफ भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम करने की सोचेगी. इसलिए भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो का रहने वाला है.
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में दूसरे वनडे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले है. तो आइये दोस्तों जानते है इसके बारे में अच्छे से.
Also Read – न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद भी धवन ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया खास रिकॉर्ड
भारत की ओपनिंग जोड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी ने बहुत ही कमाल की बल्लेबाजी की थी. भारत के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी हुई थी.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
अगर नजर डाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के उपर तो ऋषभ पंत का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बन चूका है. इस खिलाड़ी को इतने मौके मिलने के बाद भी फॉर्म में नही आ रहा है. इसलिए पंत की दूसरे वनडे मुकाबले में टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है. इसलिए मिडिल ऑर्डर श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जाएगा.
लोअर ऑर्डर
पहले वनडे मुकाबले में उमरान मालिक और शार्दुल ठाकुर को छोड़कर कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नही हो पाया. ऐसे में दुसरे वनडे मुकाबले में कप्तान शिखर धवन कुछ बड़ा बदलाव कर सकते है. ऐसे में धवन दूसरे मुकाबले में दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.
Also Read – हार्दिक पांड्या, जडेजा और अक्षर पटेल में से कौन है टी20 में भारतीय टीम का बेस्ट फिनिशर, जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11
शिखर धवन, शुभमन गिल, ऑर्डर श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप को मौका दिया जाएगा.