Classical Sky Stroke: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचो की वनडे सीरिज का पहला वनडे मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले कैरिबाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.
हालाकि भारत की तरफ से जडेजा और फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे विडिज टीम का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया. वेस्टइंडीज टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 114 रनों के निजी स्कोर पर ढेर हो गई.
लेकिन भारत के लिए भी इस पिच पर बल्लेबाजी करना इतना आसान नही रहा. इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य का हासिल कर पाई. पहले वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन के बल्ले से देखने को मिले
जिन्होंने 46 गेंदों में 52 रनों की बहुत ही लाजबाव पारी खेली. जिसके चलते भारत इस मैच में जीतने में कामयाब हो पाया. इस मैच में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव अपने पराने अंदाज में नजर आए.
सूर्या के इस अविश्वसनीय शॉट को देखकर वेस्टइंडीज गेंदबाज के भी पसीने छुट गए. तो चलिए नजर डालते है उस शॉट के उपर.
#SuryakumarYadav played an Unbelievable Shot 🔥 #INDvsWI #INDvWI #SKY pic.twitter.com/R8wdzHSvY5
— Sumit Arora (@sumit16feb) July 28, 2023
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
सूर्या का अविश्वसनीय शॉट
#SuryakumarYadav played an Unbelievable Shot 🔥 #INDvsWI #INDvWI #SKY pic.twitter.com/R8wdzHSvY5
— Sumit Arora (@sumit16feb) July 28, 2023
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने आने वाले सूर्या ने एक बार फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने अविश्वसनीय शॉट का कर्तव दिखाया. सूर्यकुमार यादव के सुपला शॉट पर जेडन सील्स ने अनमोल प्रतिक्रिया देते हुए गेंद को देखते ही रह गए.
सूर्य ने यह अद्धभुत शॉट 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर किया. विडिज की तरफ से 8 ओवर जयडेन सील्स लेकर आए. इस ओवर की दूसरी गेंद को सील्स ने ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग करवाते हुए शॉर्ट गेंद डाली. लेकिन सूर्य इस गेंद की गहराई को पहले ही भाप लिया और फाइन लेग स्टैंड की दे मारा.
जिसे देखकर गेंदबाज भी हक्का-बक्का रह गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर सूर्य के इस शॉट की चर्चा हो रही है. तो आपको सूर्यकुमार का यह अधभुत शॉट कैसा लगा अपनी राय कमेंट में जरुर दे.