भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। 4-1 से सीरीज अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी सबके सिरमौर बनी। वहीं, बेन स्टोक्स की बैजबॉल रणनीति पूरी तरह विफल रही।
आरंभ में आलोचना का सामना करना पड़ा था
जब सीरीज की शुरुआत हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट से हुई और भारत को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा तो रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर आलोचना हुई।
तब बेन स्टोक्स को बेहतर कप्तान और बैजबॉल को सर्वोत्तम रणनीति बताया गया था। लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती गई, बैजबॉल की रणनीति फिसड्डी साबित हुई।
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
रोहित बने हीरो और सर्वश्रेष्ठ कप्तान
रोहित शर्मा और उनकी टीम ने बैजबॉल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस प्रभावशाली जीत से सबसे अधिक खुश टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ नजर आए।
उन्होंने इस युवा और सफल टीम की जमकर तारीफ की। द्रविड़ ने रोहित की कप्तानी को शानदार बताते हुए कहा कि वे शानदार कप्तान हैं और युवा खिलाड़ी उनकी कप्तानी से आकर्षित होते हैं।
टूर्नामेंट का सबसे खास लम्हा
मैच के बाद द्रविड़ से टूर्नामेंट के सबसे खास पल के बारे में भी पूछा गया। हालांकि, उन्होंने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को न चुनते हुए एक ऐसे पल को चुना जिसने वाकई बीसीसीआई के प्रति फैंस के प्यार को और बढ़ा दिया था। द्रविड़ ने बताया कि रविचंद्रन अश्विन की फैमिली इमरजेंसी के बावजूद टीम में वापसी पूरे टूर्नामेंट का सबसे खास पल था।
द्रविड़ कहते हैं, “अश्विन ने इतना कुछ सहने के बाद जिस तरह से टीम में वापसी की वह खास था। वह पारिवारिक आपातकाल के बावजूद वापस आना चाहते थे और टीम की जीत में योगदान देना चाहते थे। यह दर्शाता है कि यह टीम किस दिशा में बढ़ रही है और इसका चरित्र क्या है।
टीम भावना से प्रभावित द्रविड़
द्रविड़ इस टीम के सदस्यों की टीम भावना से बहुत प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा, “एक ऐसी प्यारी टीम के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। मैं हर समय उनसे कुछ न कुछ सीख रहा हूं। जिस तरह का माहौल तैयार किया गया है, उसके कोच के रूप में यह वास्तव में आपके दिल को खुश करता है।
बंद नहीं किया जायेगा किसी का रास्ता
भारतीय टीम के लिए खेलने के इच्छुक किसी भी खिलाड़ी का रास्ता बंद नहीं किया जाएगा। द्रविड़ ने इस बात को स्पष्ट किया कि प्लेइंग-11 का चयन रोहित और वही करते हैं। उन्होंने कहा, “कई बार मैं यह भी नहीं जानता कि कौन अनुबंधित है और कौन नहीं। इसलिए कोई भी टीम इंडिया में आने के परिदृश्य से बाहर नहीं है।”
कुलदीप यादव पर भरोसा जताया
कुलदीप यादव ने इस सीरीज में रिस्ट स्पिन से कहर बरपाया और लोअर ऑर्डर में भी अच्छी बल्लेबाजी की। द्रविड़ कुलदीप के इस सुधार से बहुत प्रसन्न थे। उन्होंने कहा, “कुलदीप यादव टीम के लिए एक्स-फैक्टर लेकर आते हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर भी कड़ी मेहनत की है जो बोनस है।
इस तरह इस टेस्ट सीरीज में रोहित कप्तान के रूप में शानदार रहे और बैजबॉल रणनीति विफल रही। टीम इंडिया की कामयाबी पर कोच राहुल द्रविड़ बहुत खुश और गर्वित नजर आए।