Vinod Kambli Health: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) की सेहत को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कांबली को काफी कमजोर और परेशान हालत में देखा जा सकता है। वीडियो में वह एक बाइक का सहारा लेकर खड़े नजर आ रहे हैं और चलने की कोशिश करते हुए लड़खड़ा जाते हैं।
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे कांबली।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनोद कांबली पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें पहले भी दिल का दौरा पड़ चुका है और डिप्रेशन की समस्या भी रही है। हालांकि, इस बार उनकी सेहत को लेकर क्या परेशानी है, इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
सचिन तेंदुलकर ने की थी मदद।
विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) बचपन के करीबी दोस्त रहे हैं। जब हाल ही में कांबली आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, तब सचिन ने उनकी मदद की थी। उन्होंने कांबली को एक क्रिकेट अकादमी में कोच के तौर पर नियुक्त कराया था।
इसके अलावा, वह मुंबई टी20 लीग में भी एक टीम के कोच बने थे। हालांकि, खराब सेहत के चलते उन्हें यह नौकरी भी गंवानी पड़ी।
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
शानदार रहा है करियर।
विनोद कांबली ने अपने करियर में भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 54.20 की शानदार औसत से 1084 रन बनाए, जबकि वनडे में भी उनके बल्ले से 32 से ज्यादा की औसत से 2477 रन निकले।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कांबली के नाम लगभग 60 के औसत से 9965 रन दर्ज हैं। इतने शानदार आंकड़ों के बावजूद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर काफी छोटा रहा।
विनोद कांबली के चाहने वालों को उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी सेहत संबंधी समस्याओं से उबरकर एक बार फिर मैदान पर वापसी करेंगे। उनके प्रशंसक उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।