भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरिज में हार का मुँह देखना पड़ा था. इस सीरिज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए थे.
जिसके चलते अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने खराब प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन की काफी ज्यादा आलोचना की है.
कनेरिया ने अपने बयान में कहा कि कैरेबियाई दौरे के दौरान सैमसन को जितने भी मौके मिले उनका फायदा नहीं उठा पाए.
आपको बता दूँ की सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी. लेकिन टी20 सीरीज की तीन पारियों में सिर्फ 32 रन हु बनाने में कामयाब रहे.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
दानिश कनेरिया का संजू सैमसन लेकर बड़ा बयान
जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और वेस्टइंडीज दौरे की बात करते हुए कहा, “मैं जो कह रहा हूँ जिसमे कोई गलती हो तो मुझें क्षमा करें, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आपके पास पर्याप्त मौके थे. इसके बावजूद आप अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.
इसलिए इसमें आपकी गलती है की आप इस मौके का पूरा फायदा नही उठा पाए. इसलिए मेरा यही मानना है की अब चयनकर्ताओं या किसी और को दोष देना गलत होगा. इसलिए अगर अगर संजू सैमसन अब लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहते हैं तो इसके वो खुद दोषी होगे.
संजू सैमसन टी20 और वनडे सीरीज में नंबर पांच और नंबर 6 पर खेलने का मौका मिला. लेकिन इन मौको का पूरा फायदा नही उठा पाए.
कनेरिया ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर साधा निशाना
वेस्टइंडीज के खिलाफ संजू सैमसन खराब प्रदर्शन तक बात नही रुकी. उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा लिए गए कुछ अहम फैसलों को भी गलत ठहराया है. इसमें सबसे बड़ी टीम मैनेजमेन की मुकेश कुमार को लेकर कही है.
कनेरिया ने कहा की जब आपके पास टीम में हार्दिक पांड्या मौजूद है तो मुकेश कुमार को खिलाने की क्या जरूरत है. क्योंकि दोनों की गति एक बिलकुल समान है. इसके अलावा आप तेज गेंदबाज उमरान मलिक मौका दे सकते थे.
लेकिन मैनेजमेंट टीम के आगे किसी भी नही चलती है. इसलिए मेरा तो यही मानना है की अगर भारतीय टीम में उमरान को इस सीरीज के सभी मैचों में खेलने का मौका मिलता तो उमरान का आत्मविश्वास बढ़ता और इसका परिणाम भी कुछ और होता. लेकिन जिद्दी मैनेजमेंट टीम के आगे कोई क्या कर सकता है.