Sarfaraz Khan: वैसे आप सभी जानते ही है वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI ने टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कुछ युवा खिलाड़ियों पर चयनकर्ता ने भरोषा जताया है. लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी जिसका टेस्ट टीम में जगह पक्की मानी जा रही थी.
लेकिन चयनकर्ता ने नजरअंदाज कर दिया. जिसके बल्लेबाजी से गेंदबाज थर-थर कापते है. जो खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट एक के बाद एक शतक लगा रहा है उसके बावजूद टीम में जगह ना मिलना सोचने वाली है.
बीसीसीआई के इस फैसले से क्रिकेट दर्शक बेहद नाराज़ हैं और पूछ रहे है की आखिर चयनकर्ता को और कैसा खिलाड़ी चाहिए.
जी हाँ दोस्तों हम बात क्र रहे है भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान की जो घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से खूब रन बना रहा है उसके बावजूद इस खिलाड़ी को विंडीज टेस्ट सीरीज में नही चुना गया है.
ये भी पढ़ें – दुनिया में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा, हिटमैन’ रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
Who Should Have Been Picked In The Test Team?
— CricInformer (@CricInformer) June 23, 2023
Yashasvi Jaiswal, Ruturaj Gaikwad and Sarfaraz Khan.#Cricket #CricketNews #CricketTwitter #TeamIndia #IndianCricketTeam #BCCI #RuturajGaikwad #YashasviJaiswal #sarfarazkhan #IndiavsWestIndies #BCCI pic.twitter.com/xutf3fBAOW
फर्स्ट क्लास में सरफराज खान का प्रदर्शन
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. आपको बता दूँ की सरफराज ने अबतक 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 3505 रन अपने नाम दर्ज किये है. जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है.
इतना ही नही सरफराज खान का उच्चतम स्कोर नाबाद 301 और औसत लगभग 80 (79.65) का है. इससे भी बड़ी बात यह की पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में सरफराज का औसत 100 से ऊपर का रहा है.
People saying Sarfaraz Khan struggles against high pace, bro he struggled coz in t20s a batter is expected to hit boundaries and look for scoring options all the time, and that might not be everyone's forte.
— Minnie Sharma (@serialchiller23) June 23, 2023
eg. Steve Smith, Rahane in DC colours had similar issues. pic.twitter.com/tXNlwwU3gp
उसके बाद भी भारतीय टेस्ट टीम में ना चुना जाना फैन्स को हैरान कर रहा है. अगर इस खिलाड़ी को चयनकर्ता पर्याप्त मौके देते है तो टीम इंडिया के लिए यह खिलाड़ी वरदान शाबित हो सकता है.
आपको नही लगता की इस खिलाड़ी को विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम मौका मिलना चाहिए था. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.