इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 60वे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी करने का फैसला लिया. अब देखना यहहोगा की पंजाब के बल्लेबाज की प्रकार से बैंगलोर गेंदबाजो का सामना करते है. वैसे RCB के सामने KXIP का पलड़ा भारी नजर आता है.क्योकि आईपीएल 2022 में ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने खेल रहे है. इससे पहले पंजाब किंग्स ने 205 रनों के टार्गेट का पिछा करतेहुए 19वे ओवर में ही मैच को पंजाब ने अपनी झोली में डाल लिया था.
ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी में फंसा गबर
पंजाब के लिए सब कुछ सही चल रहा था. 5 ओवर तक पंजाब ने 60 भी बना लिए थे. लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी को शिखर धवन नाकाम रहे. धवन ने इस KXIP के लिए 15गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 2 चक्को की मदद से कुल 21 रनों का अपने टीम को योगदान दिया था.
Also Read – धोनी के संन्यास को लेकर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा ब्यान, धोनी दुनिया से उल्टा चलता है
ग्लेन मैक्सवेल ने सिखर धवन को गेंद ऑफ स्टंप पर पिच करवाया. धवन इस गेंद को स्वीप खेलने के लिए लेकिन गेंद बल्ले को ना छुकर विकटों में जा लगी और विकटों की गिल्लियों की उखाड़ने में कामयाब रही. शिखर धवन के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और अन्य बैंगलोर खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया.
धवन के आउट होने पर ग्लेन मैक्सवेल का रिएक्शन
जैसे गेंद बल्ले पर न लगकर विकटों में लगी तो मैक्सवेल का रिएक्शन देखने लायक था. क्योकि इस बार ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से इतना ज्यादा प्रभावित नही किया है. लेकिन धवन को आउट करके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. आपको क्या लगता है तो धवन का यह विकेट बैंगलोर को जीत की तरफ लेकर जाएगा या नही अपनी राय जरुर दे.