आईपीएल में धोनी के द्वारा किसी की तारीफ़ करना यानी की उसकी तो चाँदी ही चाँदी. बहुत कम देखने को मिलता है की धोनी पहले तो किसी तारीफ करते नही है. जब किसी गेंदबाज या बल्लेबाज में कुछ खास नजर आता है तो उसकी तारीफ करने में पीछे नही हटते है. गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में धोनी ने ऐसे गेंदबाज का डेब्यू करवाया. जिसकी गेंदबाजी ऐक्शन को देखकर धोनी भी हैरान रह गए.
इस गेंदबाज़ ने आईपीएल डेब्यू में मचाया धमाल
आईपीएल डेब्यू मैच में धोनी ने जब इस गेंदबाज को बोलिंग के लिए बुलाया गया तो धोनी ने इस गेंदबाज की बोलिंग ऐक्शन को देखकर सभी आश्चर्यचकित रहा गए. क्योकि इस गेंदबाज का जो बॉलिंग ऐक्शन है वो बिलकुल लसिथ मलिंगा जैसा ही है. आपको बता दूँ की एमएस धोनी युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना की चर्चा कर रहे थे. इस गेदबाज ने आईपीएल डेब्यू की पहली ही गेंद पर गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया था. इसके साथ ही पथिराना ने हार्दिक पंड्या का विकेट ने नाम किया था.
धोनी ने इस गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा की या लास्ट के ओवरों का सबसे बेस्ट गेंदबाज की भूमिका निभा सकता है. क्योकि इस गेदबाज का जो ऐक्शन वह बिलकुल मलिंगा मेल खाता है. इस गेंदबाज के ऐक्शन के कारण गेंद सीधी बल्ले पर नही आएगी. जिसके कारण ज्यादा रन देने की गुंजाइश ही खत्म हो जाएगी.
धोनी ने मथीशा पथिराना की जमकर की तारीफ
धोनी ने आगे कहा की मथीशा पथिराना की गेंद को समझना इतना आसान नही है. इस इस गेदबाज के पास धीमी गति से गेंद को डालने की जो कला है वही इसको सबसे बड़ा खिलाड़ी बनाएगी. अगर पथिराना की गेंदबाज की गेंद को समझना है तो और गेंदबाज से इस गेंदबाज की गेंद को ज्यादा समय देना होगा. तभी जाकर आपइनकी गेंद को पढ़ पाएगे.
धोनी ने मथीशा पथिराना में यह भी कहा की अगर यह गेंदबाज तेज गति से गेंद को करता है तो इनकी गेंद को मारना बहुत ही मुश्किल काम है. पथिराना ने गुजरात के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 3.1 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये है.