भारतीय क्रिकेट टीम कल बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी t20 विश्व कप 2022 ने अपने अभियान का चौथा मैच खेलने एडिलेड ओवल ग्राउंड में उतरेगी. भारतीय टीम अब तक आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में 3 मैच खेल चुकी है और इन तीन मैचों में से भारतीय टीम ने 2 मैचों में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है.
वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल अब ज्यादा दूर नहीं है और कल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
लोकेश राहुल पर लटकी तलवार
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वर्ल्ड कप 2022 के शुरुआती तीनों मुकाबलों में विफल रहने वाले सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, वहीं मुख्य विकेट बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पीठ की चोट से जूझ रहे हैं इस वजह से उन्हें इसके खिलाफ में आराम दिया जा सकता है.
दिनेश कार्तिक की चोट पर बोले कोच
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि दिनेश कार्तिक की पीठ की चोट के बारे में अभी कुछ बोलना जल्दबाजी होगा मेरे से पहले होने वाले प्रैक्टिस सेशन के बाद ही दिनेश कार्तिक की चोट के बारे में कुछ बोला जा सकता है और उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा या आराम दिया जाएगा उसके बाद यह फैसला किया जाएगा .
प्लेयिंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह