Fastest Ball In IPL History-आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फैकने वाले खिलाड़ी

fastest-bowler-ipl-history-world-fastest-bowler-in-ipl-2020-2

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से और गेंदबाज अपनी गेदबाजी से पहचान छोड़ते है. ऐसे में आज हम आपको आईपीएल के ऐसे गेंदबाजो के बारे में जीकर करने वाले है. जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को परेशान किया है. यानी की किस गेंदबाज ने Fastest Ball In IPL History में अपना नाम दर्ज किया है.

जी हां दोस्तों आज हम आपको 2008 से 2019 तक किस गेंदबाज ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज (“Fastest Ball In IPL“) गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. तो चलिए जानते है Fastest Ball In IPL के बारे में विस्तार से, तो आप हमारे साथ लास्ट तक बने रहे.

Fastest Ball In IPL History Since 2008 to Till Now

S.NoPLAYERSpeed (km/h)
1Shaun Tait157.7 kmph
2Umran Malik157.00 kmph
3Umran Malik156.90 kmph
4Anrich Nortje156.22 kmph
5Umran Malik155.70 kmph
6Umran Malik154.90 kmph
7Dale Steyn154.40 kmph
8Kagiso Rabada154.23 kmph
9Umran Malik154.00 kmph
10Kagiso Rabada153.91 kmph
11Umran Malik153.90 kmph
12Umran Malik153.70 kmph
13Pat Cummins153.56 kmph
14Kagiso Rabada153.50 kmph
15Kagiso Rabada153.45 kmph
16 Shaun Tait153.43 kmph
17Navdeep Saini152.85 kmph
18Navdeep Saini152.83 kmph
19 Shaun Tait152.72 kmph

Dale Steyn (Fastest Ball – 154.40)

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज Dale Steyn की गेंदबाजी के आगे सभी बल्लेबाज निराश नजर आते है. डेल स्टेन अब तक Deccan Chargers, Royal Challengers Bangalore और Sunrisers Hyderabad की टीम के लिए आईपीएल खेल चुके है. आईपीएल में सबसे तेज गेंद (Fast Ball ) फैकने का रिकॉर्ड स्टेन के नाम दर्ज है जिन्होंने 154.40 की रफ्तार से गेंद फैंकी थी.

गेंदबाजगति (किमी / घंटा)साल
डेल स्टेन154.402012

Kagiso Rabada (Fastest Ball – 154.23, 153.91)

IPL में सबसे तेज गेंद करने के मामले में Kagiso Rabada कहा पीछें रहने वाले है. रबाडा दूसरें ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने का कीर्तिमान स्थापित किया है. IPL 2019 में रबाडा ने 154.23 और 153.91 रफ्तार से गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था.

गेंदबाजगति (किमी / घंटा)साल
कगिसो रबाडा154.232019
कगिसो रबाडा153.912019

Pat Cummins (Fastest Ball – 153.56)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईपीएल 2017 में 153.56 की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फैकने का रिकॉर्ड दर्ज किया था. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने के मामले में कमिंस चौथे स्थान पर मौजूद है. इससे पहले Dale Steyn और Kagiso Rabada हो एकमात्र गेंदबाज है. जिनके नाम सबसे तेज (“Fastest Ball in IPL”) गेंद फैकने का कीर्तिमान स्थापित है.

गेंदबाजगति (किमी / घंटा)साल
पैट कमिंस153.562017

Kagiso Rabada (Fastest Ball – 153.50, 153.45)

एक बार फिर से Kagiso Rabada में आईपीएल में सबसे तेज गेंद डालने में कामयाब हो गए. रबाडा ने Top 10 Fastest Ball in IPL में 4 बार अपना नाम दर्ज करा चुके है. इससे पहले कगिसो रबाडा ने 154.23 और 153.91 की रफ्तार से गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज किया था.

गेंदबाजगति (किमी / घंटा)साल
कगिसो रबाडा153.502019
कगिसो रबाडा153.452019

Shaun Tait (Fastest Ball – 153.43)

शॉन टैट (Shaun Tait ) जिनका पूरा नाम शॉन विलियम टैट ( Shaun William Tait ) है. वह एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जो की एक दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह अपने समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे. इन्होने अपने समय में एक से बहेतर एक बल्लेबाजों के अपनी गेंदबाजी से छक्के छुड़ा दिए. शॉन टैट के नाम आईपीएल में सबसे तेज 153.43 की गेंद फैकने का कीर्तिमान हासिल है.

गेंदबाजगति (किमी / घंटा)साल
शॉन विलियम टैट153.432013

Navdeep Saini (Fastest Ball – 152.85, 152.83)

टीम इंडिया के उभरते सितारे नवदीप सैनी की गेंदबाजी की दुनिया कायल है. सैनी की गेंदबाजी का आईपीएल में डंका बजता है. क्योकि आईपीएल में नवदीप सैनी ने 152.85 और 152.83 की रफ्तार से गेंद को डालने का हुनर रखते है.

सैनी पांचवे ऐसें गेंदबाज है जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज गेंद डाली है. आईपीएल के टॉप 10 गेंदबाजो में नवदीप सैनी ही टीम इंडिया के ऐसे एकमात्र गेंदबाज है जिन्होंने यह कारनामा हासिल किया है.

गेंदबाज गति (किमी / घंटा)साल
नवदीप सैनी153.502019
नवदीप सैनी153.452019

Shaun Tait (Fastest Ball – 152.72)

शॉन टैट (Shaun Tait ) ने आईपीएल में दूसरी बार 152.72 की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करने में कामयाब हुए थे. इससे पहले Shaun Tait ने साल 2013 में 153.43 गति (किमी / घंटा) से गेंद की थी.

गेंदबाजगति (किमी / घंटा)साल
शॉन टैट152.722012

उम्मीद करते है आईपीएल 2008 से अब तक “fastest ball in ipl history” के बारे में आपको अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. यह लेख अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा इसे शेयर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *