Gautam Gambhir Chose His All-time India XI: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में अपनी ऑल-टाइम इंडिया XI का चयन किया है। हालांकि, उनकी इस टीम में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
रोहित, गावस्कर और बुमराह को नहीं मिली जगह
गंभीर ने अपनी इस ड्रीम टीम में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), एमएस धोनी (MS Dhoni) और जहीर खान (Zaheer Khan) जैसे दिग्गजों को शामिल किया है। लेकिन उन्होंने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), कपिल देव (Kapil Dev), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपनी टीम में जगह नहीं दी है।
सहवाग के साथ खुद को दी ओपनिंग
गंभीर ने अपनी इस टीम में सलामी जोड़ी के रूप में खुद के साथ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को चुना है। वहीं, नंबर 3 और 4 पर क्रमशः सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को जगह दी है।
कोहली और युवराज को मिली जगह
विराट कोहली (Virat Kohli) को गंभीर ने अपनी टीम में पांचवें नंबर पर रखा है, जबकि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को छठे स्थान पर जगह मिली है। विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी को चुना गया है।
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
स्पिन में कुंबले-अश्विन, पेस में जहीर-पठान
गेंदबाजी विभाग में गंभीर ने दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को जगह दी है। स्पिन विभाग में अनिल कुंबले (Anil Kumble) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका मिला है। वहीं, तेज गेंदबाजी में जहीर खान और इरफान पठान (Irfan Pathan) को शामिल किया गया है।
गौतम गंभीर की यह चयनित टीम वाकई दमदार है, लेकिन इसमें कुछ महान खिलाड़ियों की अनदेखी भी हैरान करने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि इस पर क्रिकेट जगत की क्या प्रतिक्रिया आती है।