भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से अपनी पहचान बनाने विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही स्थान हासिल किया है. कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली की अंडर-15 टीम से की थी. उसके बाद कोहली ने अपने खले में बहुत ज्यादा सुधार किया और आख़िरकार साल 2008 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख दिया.
इसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी मुड़कर नही देखा और हर टीम के खिलाफ बेहतर से बेहतर प्रदर्शन किया. इसलिए तो किंग कोहली को सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. किंग कोहली को साल 2011 में पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इसके साथ ही टी20 में विराट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
विराट कोहली का जीवन परिचय
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली था जो की एक आपराधिक वकील के रूप में कार्य करते थे. किंग कोहली के माँ का नाम सरोज कोहली जो हाउसवाइफ है.
इसके साथ विराट के परिवार में एक बड़ा भाई जिनका नाम विकाश कोहली और एक बहन जिनका नाम भावना है. लेकिन विराट कोहली अपने जीवन का सबसे काला दिन 18 दिसंबर 2006 को मानते है. क्योकि 1 महीने तक विराट कोहली के पिता बीमार रहते हुए आख़िरकार 18 दिसंबर 2006 को इस दुनिया को अलविदा कह गए.
कोहली की लव स्टोरी चैप्टर
किंग कोहली ने खेल में अपनी छाप छोड़ने के बाद साल 2013 में बॉलीवुड की खुबसूरत हसीना अनुष्का शर्मा को डेट करना शुरू किया था. लम्बे समय तक डेट करने के बाद भी इनकी लव स्टोरी की किसी को भनक तक नही लगी. इसके बाद इन दोनों ने काफी समय साथ बिताने के बाद आखिर विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को फ्लोरेंस में इटली के एक निजी समारोह में शादी की और हमेशा के लिए ये दोनों एक-दूसरे के हो गए. इसके 4 साल बाद यानी की 11 जनवरी 2021 को विराट कोहली के घर पर एक लड़की का जन्म हुआ.
विराट और अनुष्का के कितने बच्चें है?
वैसे जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की विराट कोहली की एक प्यारी सी बेटी है. जिनका जन्म 11 जनवरी 2021 को ब्रीच कैंडी अस्पताल ट्रस्ट, मुंबई में हुआ था. किंग कोहली की बेटी का नाम वामिका कोहली है.
विराट कोहली कितने पढ़ें लिखें है?
हर टीम के खिलाफ मैदान में रन बरशाने बाले विराट कोहली की पढाई को लेकर बहुत सवाल पूछें जाते है. लेकिन आपको बता देता हूँ की विराट कोहली ज्यादा कुछ खास पढ़ें लिखे नही है. विराट ने 9वीं तक की पढ़ाई विशाल भारती पब्लिक स्कूल से की थी.
उसके बाद विराट ने अपनी 12वीं की पढाई पश्चिम विहार के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से की थी. खेल में ज्यादा समय देने के बाद विराट अपनी पढाई आगे जारी नही रख पाए. इसी के साथ ही किंग कोहली को अपनी पढाई का चेप्टर 12वीं में ही बंद करना पड़ा.