IPL 2022 का आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहला क्वॉलिफायर मैच खेला जाएगा. वैसे तो इस मैच के उपर बारिश का संकट मडरा रहा है. अगर मौसम साफ रहता है तो दोनी ही टीम इस मैच को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. दोनों ही टीमों को पता है की यहा से जीतना फाइनल मुकाबले का टिकट पक्का करना.
Also Read – IPL इतिहास में आज तक नही हुआ ऐसा कारनामा, टूट गया पिछले 14 सीजन का महारिकॉर्ड, जानिए
लेकिन इसी बीच हार्दिक पांड्या को राजस्थान रॉयल्स के इन 3 खिलाड़ियों को लेकर डर सता रहा है. अगर RR ये खिलाड़ी अपनी फॉर्म में आ गए तो GT को हारने से कोई नही रोक सकता है. क्योकि Rajasthan Royals के कुछ खिलाड़ी ऐसी भी जो अकेले ही मैच को को जीताने का दम रखते है. अगर गुजरात टाइटंस को मैच जीतना है तो RR के इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा बचकर. Also Read – पहला क्वालीफायर बारिश के कारण नहीं हुआ, तो इस तरह घोषित होगी विजेता टीम
जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स टीम की रीढ़ की हड्डी जोस बटलर का बल्ला आईपीएल 2022 में खूब गर्जा है. लेकिन कुछ मैचों इस खिलाडी के बल्ले से रन नही निकल रहे है. अगर Gujarat Titans की टीम बटलर के बल्ले को शांत रखने में कामयाब हो जाती है तो 10% मैच पर कब्जा कर लेगी. Also Read – शिखर धवन ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले IPL में बने पहले खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल
RR की टीम ने पहले तो इस खिलाड़ी को इतने ज्यादा मौके नही दिए थे. लेकिन यह बल्लेबाज खतरनाक फॉर्म से गुजर है. यशस्वी जायसवाल Gujarat Titans की जीत का रोड़ा बन सकते है. क्योकि इस खिलाड़ी के बल्ले ने पीछें 4 मैचों में काफी उथल-पुथल मचाई है. यशस्वी जायसवाल ने 4 मैचों में 2 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है.
युजवेंद्र चहल
आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से धूम मचाने वाले युजवेंद्र चहल को लेकर गुजरात टाइटंस की टीम सोच में पड़ गई है. IPL 2022 के पर्पल कैप खिलाड़ी चहल की फिरकी का जादू चल गया तो Gujarat Titans की पूरी की पूरी टीम बेकफूट पर चली जाएगी. अगर गुजरात को पहला क्वॉलिफायर मैच जीतना है तो राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज से बचकर रहना होगा.
Also Read – भारतीय टीम में टी20 विश्व कप के 15 प्रबल दावेदार खिलाड़ियों की सूचि, इस खिलाड़ी को नही मिला मौका
तो दोस्तों आपको क्या लगता है अगर राजस्थान रॉयल्स के यह खिलाड़ी अपने फॉर्म में आ जाते है तो Gujarat Titans की टीम मैच को जीतने में कामयाब हो पाएगी. आपको क्या लगता है पहला क्वॉलिफायर मैच कौन सी टीम अपने नाम करेगी. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.