भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 3 मैचो की वनडे सीरिज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
टीम इंडिया की गेंदबाजी बहुत ही लाजबाव रही और एक के बाद एक कगारु खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया और ऑस्ट्रेलिया को पूरी टीम को 35.4 ओवर में 188 रनों पर पूरी टीम को समेटे दिया.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 39.5 ओवर में जीत हासिल कर ली और सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली.
लेकिन इस मैच में हार्दिक पांड्या द्वारा एक ऐसा अधभुत छक्का लगाया. जिसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था. तो चलिए नजर डालते है पांड्या के उस छक्के के उपर.
Fast hands, Ferocious upper cut, ball travelling at a rate of knots!
— OneCricket (@OneCricketApp) March 17, 2023
Hardik Pandya in full-flow!#INDvsAUS #KLRahul #HardikPandya #RohitSharma #ViratKohlipic.twitter.com/iXmf4z36LC
पांड्या का Upper Cut शॉट
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की सहायता से 25 रनों की पारी खेली.
इस पारी के दौरान एक ऐसा छक्का था जिसने सभी का मन मौह लिया था. आपको बता दूँ की हार्दिक ने 17वें ओवर दूसरी गेंद पर कैमरन ग्रीन की गेंद पर हवाई फायर कर दिया.
कैमरन ग्रीन ने हार्दिक पांड्या को गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली. हार्दिक ने इस गेंद पर तगड़ा प्रहार करते हुए ऑफ साइड की तरफ गेंद को 6 रनों के लिएर भेज दिया.
इस छक्के को देखकर हर कोई क्रिकेट दर्शक खुशी से झूम उठा. इसके बड़ा हार्दिक पांड्या यह छक्का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
तो आपको हार्दिक पांड्या का यह Classical छक्का कैसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताए. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.