भारत का दबदबा एक बार फिर से कैरिबाई टीम पर कायम है. क्योकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम ने 200 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा नही थे.
लेकिन इस सीरिज में और मैच को जीतने में उनका योगदान बहुत बड़ा रहा है. इस बात का खुलासा खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद किया है. तो चलिए अच्छे से जानते है आखिर हार्दिक ने विराट को लेकर क्या कहा.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
हार्दिक पांड्या को विराट कोहली की खास सलाह
वेस्टइंडीज के खिअल्फ़ वनडे सीरिज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या और बाकि खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए.
वनडे सीरिज जीतने के कप्तान हार्दिक पाद्य ने सभी खिलाड़ी की सराहना की और विराट कोहली से की गई चर्चा का भी खुलकर जिक्र किया और कहा कि कैसे अनुभवी खिलाड़ी के सुझाव के चलते उन्हें कप्तानी में और बल्लेबाजी में मदद मिली. जिसके चलते हम यह सीरिज जीतने में कामयाब हो पाए है.
मैच के बाद हार्दिक का बड़ा बयान
वनडे सीरिज का अंतिम मुकाबला जीतने के बाद हार्दिक ने कहा कि ‘यह एक हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है. इसलिए मै सच कहूँ तो एक कप्तान के तौर पर इस तरह के खेलों का इंतजार मेरे को हमेशा रहता है, जहां कुछ न कुछ दांव पर लगा हो.
यह मेरे लिए एक अंतरराष्ट्रीय खेल से कहीं बढ़कर था. अगर हम इस मैच में हारते तो टीम को बहुत ज्यादा निराशा होती. लेकिन सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया जिसका परिणाम आपके सामने है.
विराट-हार्दिक की खास चर्चा
हार्दिक पांड्या ने आगे बयान देते हुए कहा की विराट और रोहित भारती टीम का बहुत अहम हिस्सा हैं. लेकिन कुछ ऐसे मैच भी होते है जिसमे इनको आराम देना बहुत ज़रूरी है. ताकि रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकें.
रोहित और विराट को इसलिए प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया था की युवाओं को अवसर दिया जा सके. मैं जानबूझकर इसे गहराई तक ले गया, बीच में कुछ समय बिताना चाहता था. इस मैच से पहले मेरी विराट कोहली के बहुत अच्छी बातचीत हुई, वह चाहते थे कि मैं बीच में कुछ समय बिताऊं और 50 ओवर के खेल का आदी बन जाऊं.
इसलिए उस अनुभव को मेरे साथ साझा करने के लिए में वास्तव में विराट कोहली का बहुत ज्यादा आभारी हूं. जो अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करतें है.