Highest Score in IPL History: सिमित ओवरों के खेल में सभी टीमें चाहती है की बड़े से बड़ा स्कोर बनाया जाए और Opposition टीम को बड़े अंतर के साथ हराया जाए. मगर ऐसा करने में कुछ ही टीमें कामयाब हो पाती है. आज हम ऐसी ही IPL के टॉप-5 सर्वाधिक स्कोर और बड़े स्कोर को अंजाम देने वाली टीमों का ज़िक्र करेंगे.
आखिर कौन-कौन सी वो 5 टीमें है जिन्होंने आईपीएल में Highest Total Score बनाया है ? आईए जानते है IPL की top scorer team के बारे में.
आईपीएल में उच्चतम स्कोर बनाने वाली 5 टीमें
स्कोर | टीम | विरोधी टीम | सीजन |
---|---|---|---|
263/5 | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | पुणे वारियर्स इंडिया | 2013 |
248/3 | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | गुजरात लायंस | 2016 |
246/5 | चेन्नई सुपर किंग्स | राजस्थान रॉयल्स | 2010 |
245/6 | कोलकाता नाइट राइडर्स | किंग्स इलेवन पंजाब | 2018 |
240/5 | चेन्नई सुपर किंग्स | किंग्स इलेवन पंजाब | 2008 |
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप-5 टीमें (Highest Score in IPL)
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के साथ अपने जुड़ाव को लेकर दिया बड़ा बयान.
- आईपीएल 2025 में रवींद्र जडेजा को रिलीज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), जानें 5 बड़ी वजहें
- आईपीएल 2025 में एलएसजी की कप्तानी को लेकर संजीव गोयनका ने दिया खास बयान. क्या केएल राहुल की होगी छुट्टी?
- क्या धोनी IPL 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे? CSK के पास है मौका.
1. Royal Challengers Bangalore 263/5 (RCB vs PWI – 2013 )
आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में Royal Challengers Bangalore का नाम सबसे ऊपर आता है. RCB ने 23 अप्रैल 2013 को Pune Warriors India के खिलाफ M. Chinnaswamy Stadium, Bangalore में 263/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
इस मुकाबले के हीरो Chris Gayle ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. गेल की इस तूफानी पारी में 13 चौकें और 17 हवाई छक्के देखने को मिले थे. क्रिस गेल का, आईपीएल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.
जबाव में Pune Warriors India ने 20 ओवर में 133/9 रन ही बना बनाए थे. PWI की तरफ से Steve Smith ने सर्वाधिक 31 गेंदों में 41 रन की पारी खेली थी. इस प्रकार बैंगलोर 130 रन से इस मुकाबले को जीता था.
2. Royal Challengers Bangalore 248/3 ( RCB vs GL – 2016 )
14 May 2016 को एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो गई थी. इस बार बैंगलोर ने Gujarat Lions को अपना निशाना बनाया, जो अपना पहला ही सीजन खेल रही थी. RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस के सामने 248/3 रनों का पहाड़ समान स्कोर खड़ा किया.
इसमें सबसे बड़ा योगदान Virat Kohli और AB de Villiers का रहा. कप्तान विराट कोहली ने 55 गेंदों में 8 छक्के और 5 चौके की मदद से 109 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी. इस स्कोर को और बड़ा करने के लिए एबी डिविलियर्स ने मैच में तूफ़ान ला दिया था, ABD ने 12 छक्को और 10 चौकों के साथ 52 गेंदों में 129* रनों की धुआधार नाबाद पारी खेली थी.
जबाब में 249 रनों के बड़े लक्ष्य के सामने गुजरात टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई. GL की पूरी टीम 18.4 ओवर में 104 रनों पर सिमट गई और RCB ने 144 रन से जीत दर्ज की.
3 Chennai Super Kings 246/5 (CSK vs RR – 2010 )
बड़े स्कोर के मामले में चेन्नई भी कहाँ पीछे रहने वाली है. Chennai Super Kings ने आईपीएल सीजन 2010 में 3 अप्रैल को Rajasthan Royals के खिलाफ 246/5 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया. साल 2013 तक यह आईपीएल ये आईपीएल का Highest Score माना जाता था, मगर अब फिसल कर तीसरे स्थान पर आ गया है.
इस मैच में मुरली विजय का सबसे बड़ा योगदान रहा, 11 छक्को और 8 चौकों की मदद के चलते 56 गेंदों में 127 रनों को तूफानी पारी खेली थी. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने विशालकाय स्कोर का पीछा करते हुए 20 ओवर में 223 रनों तक पहुँच गई थी. राजस्थान टीम की तरफ से नमन ओझा ने 55 गेंदों में नाबाद 94* रनी की पारी भी खेली मगर दुर्भाग्य से राजस्थान को 23 रनों से हार का मुह देखना पड़ा.
4. Kolkata Knight Riders 245/6 ( KKR vs KXIP – 2018 )
आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल स्कोर बनाने के मामले में भी Kolkata Knight Riders भी टॉप-5 की सूची में शामिल है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 मई 2018 को Holkar Cricket Stadium, Indore में Kings XI Punjab के खिलाफ 20 ओवर में 245/6 रनों का पहाड़ समान स्कोर खड़ा किया था और यह आईपीएल का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बन गया.
इस मुकाबले में KKR की तरफ से सुनील नारायण ने 75 (36) और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 50 (23) रनों का योगदान दिया था. लक्ष्य का पिचा करने उतरी पंजाब की तरफ से K. L. Rahul ने 29 गेंदों में 66 रन और Ravichandran Ashwin ने 22 गेंदों में 45 रन की पारी खेली थी. पजाब ने इस स्कोर को हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए. लेकिन 245 के इस विशाल स्कोर को हासिल नही कर पाई और 31 रनों से हार का सामना पड़ा था.
5. Chennai Super Kings 240/5 ( CSK vs KXIP – 2008 )
चेन्नई सुपर किंग ने Highest Score in IPL टॉप-5 की list में अपना नाम दूसरी बार स्थापित किया है. चेन्नई ने पहली बार राजस्थान के खिलाफ 246 रनों का विशालकाय टोटल Score खड़ा किया था. इस बार Kings XI Punjab को उनके ही घरेलू मैदान मोहाली में 240/5 रन ठोक डाले.
इसमें सबसे बड़ा योगदान Michael Hussey का था. इन्होने 54 गेंदों में 116 रनों की जोरदार पारी पारी खेली और अपनी टीम को 33 रनों से जीत दिलाई. KXIP ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 207/4 रन बनाए.
उम्मीद करते है “Highest Score in IPL History“, आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर के बारे में पता चल गया होगा. कमेंट में बताए, भविष्य में कौन-सी टीम RCB के 263/5 रनों के विशालकाय रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी ?