Maharaja Trophy Three Super Overs: क्रिकेट प्रेमियों के लिए 23 अगस्त 2024 का दिन यादगार रहेगा। महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 (Maharaja Trophy KSCA T20 2024) में बेंगलुरु ब्लास्टर्स (Bengaluru Blasters) और हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) के बीच एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच ने क्रिकेट जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जहां पहली बार एक ही मैच में तीन सुपर ओवर खेले गए।
नियमित समय में टाई रहा मैच
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की अगुवाई वाली बेंगलुरु ब्लास्टर्स और मनीष पांडेय (Manish Pandey) की कप्तानी वाली हुबली टाइगर्स के बीच ये रोमांचक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला गया।
हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 164 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम भी ठीक इतने ही रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे मैच टाई हो गया।
Friday night frenzy at the @maharaja_t20: Not one, not two, but THREE Super Overs were needed for Hubli Tigers to finally win against Bengaluru Blasters 🤯🤯🤯#MaharajaT20onFanCode #MaharajaTrophy #MaharajaT20 pic.twitter.com/ffcNYov1Qf
— FanCode (@FanCode) August 23, 2024
सुपर ओवर की हैट्रिक स्थिति
पहले सुपर ओवर में बेंगलुरु ने 10 रन बनाए, जिसके जवाब में हुबली की टीम भी 10 ही रन बना सकी। दूसरे सुपर ओवर में हुबली ने 8 रन का स्कोर खड़ा किया और बेंगलुरु फिर से बराबरी पर आ गई। तीसरे सुपर ओवर में बेंगलुरु ने 12 रन बनाए, लेकिन इस बार हुबली टाइगर्स ने 13 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की।
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
सोशल मीडिया पर छाया मैच
इस अद्भुत मैच ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर खूब चर्चा कर रहे हैं और इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक करार दे रहे हैं। तीन सुपर ओवर वाला ये मैच हमेशा क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में गहरी छाप छोड़ने वाला है।
महाराजा ट्रॉफी में खेला गया ये त्रिशंकु मैच क्रिकेट के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मैच में तीन सुपर ओवर देखने को मिले हों। ये मैच जहां दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर रहा, वहीं खिलाड़ियों के लिए भी एक अविस्मरणीय अनुभव रहा होगा।