भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है. यहा पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने है. भारत और वेस्टइंडीज के के बीच इस टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने वाला है.
इससे पहले टीम इंडिया वॉर्मअप मैच खेलने में वयस्थ है और अपने आप को वेस्टइंडीज के सामने मजबूत करने के लिए खूब तैयारियों में जुटी है. आपको बता दूँ की टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आपस में ही दो हिस्सों में टीम बनाकर वार्मअप मैच खेल रहे हैं.
इन दोनों टीमों में वेस्टइंडीज के 8 घरेलू क्रिकेटर भी शामिल है. लेकिन इस अभ्यास मैच में एक बार फिर किंग कोहली बल्ले से फ़ैल रहे है.
https://twitter.com/SPORTYVISHAL/status/1676607785704775682
इस अभ्यास मैच के लिए टीम इंडिया को दो विभागों में बांटा गया है. इन दोनों टीमों के बीच यह मैच 90-90 ओवर खेला जा रहा है. इस दोनों टीमों में एक टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है.
जिसमे सभी खिलाड़ी बल्लेबाज ही बल्लेबाज मौजूद है. वहीं दूसरी टीम की कमान आर अश्विन के हाथों में शौपि गई है. जिसमे सभी गेंदबाज शामिल है. इस अभ्यास मैच में शुभमन गिल के स्थान पर यशस्वी जयसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला है.
इस अभ्यास मैच के दौरान हिटमैन रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज में नजर आए. रोहित के साथ ही यशस्वी जयसवाल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेस किया था. इस अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के बल्ले से फिफ्टी देखने को मिली.
इसके बाद कोहली बल्लेबाजी करने आए. लेकिन एक बार वही पुरानी गलती के चलते किंग कोहली 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यानी की एक बात तो साफ हो गई है की कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले टेस्ट मुकाबले में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले है.