Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की टेस्ट सीरिज का आज तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला रहा है.
इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. कगारु टीम की लाजबाव गेंदबाजी के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया और एक के बाद एक विकेट गवाते चले गए और टीम इंडिया की पूरी टीम पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 रनों पर पवेलियन लौट गई.
GOT ‘EMMMM!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 1, 2023
Brilliant start from @imjadeja to pick up #TeamIndia’s first wicket of the match! 💪🏻
Travis Head departs.
Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/giUbcgTFcK
लेकिन भारत की गेंदबाजी में शुरुआत बहुत अच्छी रही है. क्योकि जडेजा ने आते ही अपनी गेंदबाजी कहर बरपाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 12 रनों के स्कोर पर ट्रैविस हेड को पवेलियन की और रवाना कर दिया.
जडेजा की फिरकी में फंसे ट्रेविस हेड
GOT ‘EMMMM!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 1, 2023
Brilliant start from @imjadeja to pick up #TeamIndia’s first wicket of the match! 💪🏻
Travis Head departs.
Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/giUbcgTFcK
टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा ओवर फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा को दिया. जडेजा ने इस ओवर की चौथी गेंद को लेग स्टंप पर पिचिंग हुड लेंथ गेंद डाली. इस गेंद को ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड पुश करने की कोशिश करते है.
लेकिन गेंद पड़ने के बाद टर्न होकर पैड लग जाती है. इसको लेकर जडेजा ने अंपायर से अपील की थी. लेकिन अंपायर इसके उपर कोई निर्णय नही दिया.
इसके बाद जडेजा ने DRS लेना ही सही समझा औ DRS में ट्रैविस हेड उस गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट पाए गए. इसी के साथ ही जडेजा ने भारत को ट्रैविस हेड के रूप में पहला विकेट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
आपके हिसाब से रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्ट मैच में कितने विकेट लेने में कामयाब हो पाएगे. इसके बारे में आपके क्या कहना है. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.