T20 World Cup 2022 Prize Money: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. इसी को लेकर अब ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की है. आपको बता दूँ की 13 नवंबर को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच जीतने वाली टीम को $1.6 मिलियन की पुरस्कार राशि से समानित किया जाएगा वही उपविजेता टीम को $800,000 की धनराशी दी जाएगी.
सेमीफाइन टीम पुरस्कार राशि
ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है. जिसमे 4 टीम सेमीफाइन में प्रवेश करेगी. उन 4 टीमो में से 2 टीमें फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. उसके बाद सेमीफाइन में हारने के बाद 2 टीमों को $ 400,000 की राशि दी जाएगी.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
सुपर 12 जीत की पुरस्कार राशि
टी20 विश्व कप 2022 में सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीमों को हर टीम को 70,000 डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके साथ ही पिछले की तरह ही इस साल भी ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 चरण में 30 खेलों में से प्रत्येक जीत की कीमत $ 40,000 अदा करेगी.
इसके साथ ही आठ टीमों में अगर कोई भी टीम पहले दौर में में जीत हासिल करती है तो उसको $40,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी. पहले दौर में कुल 12 मैच खेले जाएगी जिसकी कुल राशि $480,000 होगी. उसके बाद पहले दौर में बाहर हुई 4 टीमों को हर टीम को 40,000 डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
T20 विश्व कप 2022 पुरस्कार राशि
विजेता टीम | $ 1,600,000 |
उपविजेता | $800,000 |
सेमीफाइन में हारने पर | $400,000 |
सुपर 12 में जीतने पर | $ 40,000 |
सुपर 12 से बाहर होने पर | $70,000 |
पहला राउंड जीत पर | $ 40,000 |
पहले राउंड से बाहर होने पर | $ 40,000 |
कुल राशि | $ 5,600,000 |
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई T20 विश्व कप 2022 पुरस्कार राशि तालिका के बारे में यह खास जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपका भी इस लेख को लेकर कुछ विचार है तो हमारे साथ जरुर साँझा करे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.