इंडियन प्रीमियल लीग 2022 में सभी प्लेऑफ की टीमों की चिंता बढ़ गई है. क्योकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में बारिश रखने का नाम नही ले रही है. इसी बीच दर्शको और टीम लिए यह समय बहुत बड़ा सरदर्द बना हुआ है. इसी को लेकर सभी दर्शक यही सोच रहे है की अगर मैच नही हुआ तो मैच में किस प्रकार से विनर टीम को घोषित किया जाएगा. Also Read – शिखर धवन ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले IPL में बने पहले खिलाड़ी
इसी को लेकर आज हम आपको इसके उपर सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. वैसे तो आप सभी जानते ही है की आईपीएल 2022 के विजेता की घोषणा होने में सिर्फ 4 मैचों का ही सफर बचा बचा है. यही चार मैच प्लेऑफ की टीमों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. Also Read – IPL 2022 में RCB की जीत को लेकर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान
पहला क्वॉलीफायर नही हुआ तो
आपको बता दूँ की मगलवार वार को RR और GT के बीच पहला क्वॉलीफायर मुकाबला खेलना जाना है. लेकिन बारिश ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अगर बारिश लंबे समय तक चलती है तो आयोजकों ने इसके उपर भी विचार कर रखे है. Also Read – भारतीय टीम में टी20 विश्व कप के 15 प्रबल दावेदार खिलाड़ियों की सूचि, इस खिलाड़ी को नही मिला मौका
RR vs GT मैच के दौरान बारिश बाधा नही पहुचाती है तो पहला क्वॉलीफायर 20-20 ओवर का ही किया जाएगा. अगर मैच के दौरान बारिश ने प्रभाव डाला तो मैच को फिर से ओवरों में कटौती करके शुरू किया जाएगा. उसके बाद भी आईपीएल के दिशानिर्देशों को लगता है की ओवरों में कटौती करने से बात नही बनेगी तो पहला क्वॉलीफायर मैच को 5-5 ओवरों का किया जाएगा. इसके बाद भी बारिश नही रूकती तो दोनी ही टीमों के बीच सुपर ओवर करवाकर विजेता टीम को चुना जाएगा.