IPL 2022 MI VS SRH: आईपीएल में गेंदबाज का बहुत ही अहम रोल माना जाता है. क्योकि गेंदबाज ही है जो हारी हुई बाजी को जीत में बदलने का हुनर रखता है. कुछ मैच में गेंदबाज की पिटाई भी देखने को मिलती है. कहते है ना बुरा समय किसी का ज्यादा समय तक नही रहता है. ऐसा ही देखने को मिला SRH और MI के मैच.
Also Read- रोहित के इस डगआउट छक्के को देखकर सारा तेंदुलकर खुशी से झूम उठी
आईपीएल 2022के 65वे मैच में दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया. Sunrisers Hyderabad की टीम ने 20 ओवर में 193 रन का बेहतरीन स्कोर भी बनाया. इस स्कोर को पाने के लिए मुंबई ने अपनी जी जान लगा दी लेगी 3 रन से MI को हार का मुंह देखना पड़ा. Mumbai Indians की टीम ने रोहित शर्मा ने 48 tim david 46 और ishan kishan ने 43 रन की तोबड़तोड़ पारी खेली थी. लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों की पारी मुंबई को जीत नही दिला पाई.
Also Read- राहुल त्रिपाठी के 104 मीटर लंबे छक्के को देखकर गेंदबाज के चेहरें की उड़ी हवाइया
पहली ही गेंद पर चौका
इसी बीच के मैच के 12 ओवर शुरुआत बहुत ही लाजबाव देखने की मिली थी. ईशान किशन ने 11.1 ओवर की पहली ही गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दिया. उमरान मलिक ने ईशान किशन को गेंदबाजी करते हुए गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ डाली. इस गेंद को थर्ड मैन फेंस की दिशा में चार रन के लिए भेज दिया. इसी चौके के साथ इशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए 1500 रन के लिए पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए.
Also Read- पठान का बड़ा ब्यान, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या जैसे हार्डहीटर इस गेंदबाज के आगे फैल
चौका खाकर बदला लेना तो कोई इस गेंदबाज से सीखें
लेकिन अगली एक गेंद खाली निकलने के बाद अगली ही गेंद पर ईशान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उमरान मलिक ने ईशान किशन को गेंदबाजी करते हुए ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ गेंद डाली. Ishan Kishan उस गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुचाना चाहतें थे. लेकिन अच्छे से टाइमिंग न करने के बाद गेंद काफी ज्यादा हवा में चली गई. हालांकि प्रियम गर्ग मिड-ऑन से दौड़ते हुए बहुत ही अच्छा कैच लिया. जिसके बाद दर्शको ने भी कहा की चौका खाकर बदला लेना तो कोई इस गेंदबाज से सीखें.