चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 का अपना लास्ट मुकाबला राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ खेला. CSK के लिए IPL 2022 का सीजन बहुत ही खराब रहा है. चेन्नई ने 14 मुकाबलों में सिर्फ 4 ही मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब हो पाई है. लेकन Chennai Super Kings के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 के लास्ट मैच छक्का लगाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है.
Also Read – मोईन अली ने एक ओवर में 30 रन ठोकर गेंदबाज की निकाली हेकड़ी.
एमएस धोनी का 98 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का
भले ही CSK की टीम को अपने लास्ट मैच में RR के हाथों हार का मुँह देखना पड़ा है. परंतु धोनी ने अपने दर्शकों को खुस करने के लिए गेंद को हवाई यात्रा पर भेज ही दिया है. राजस्थान की तरफ 18 ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा को धोनी ने पहली ही गेंद को तारे में तब्दील कर दिया. Also Read – आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले Top-5 भारतीय खिलाड़ी, जानिए धोनी का स्थान
कृष्णा ने MS Dhoni को ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद डाली. लेकिन धोनी ने खड़े खड़े प्रसिद्ध कृष्णा की उस गेंद को मिड-विकेट के उपर से स्टैंड में पहुचा दिया. जिसे देख सभी दर्शक खुशी से झूम उठे. धोनी का यह छक्का 98 मीटर दूर जाकर गिरा.
धोनी ने आईपीएल 2022 के अपने लास्ट मैच में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 28 गेंदों में 26 रन की पारी खेली थी. अगर बात करे धोनी के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की तो धोनी ने 14 मैचों की 14 पारियों में 10 छक्के और 21 चौकों की सहायता से 232 रन बनाने में कामयाब रहे है. जिसमे 1 अर्द्धशतक भी शामिल है.
Also Read – IPL 2022 का Final 7:30 बजे शुरू न होकर इतने बजे खेला जाएगा मुकाबला, जानिए कारण
अगर आप भी है एमएस धोनी के फैन तो इस पोस्ट को लाइक करे और ज्यादा से ज्यादा से इसको लेख को शेयर करे. अगर आपका भी धोनी के प्रदर्शन को लेकर कुछ विचार है तो हमारे साथ साँझा जरुर करे.