IND vs ENG Live Match: आज वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों का हाल का प्रदर्शन बिल्कुल अलग रहा है. भारत अंक तालिका में शीर्ष टीमों में दूसरे स्थान पर काबिज है और अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है.
वहीं इंग्लैंड कई मैच हार कर 10वें स्थान पर खिसक गया है. इस हिसाब से भारत का पलड़ा काफी भारी लग रहा है. लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है.
इंग्लैंड के पास भी कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं. आखिर कौन जीतेगा यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल हम इस मुकाबले से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों पर नज़र डाल सकते हैं.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
आज भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला होना है. तो चलिए अच्छे से जानते है इस मुकाबले से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य.
- इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के सामने कमजोर साबित हुए हैं। शमी ने वनडे क्रिकेट में बटलर को 60 गेंदों में 5 बार आउट किया है।
- टीम इंडिया के स्पिनर रवींद्र जडेजा के सामने इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का बल्ला नहीं चलता। वनडे में जडेजा ने बेयरस्टो को 4 बार आउट किया है।
- आदिल राशिद और मोईन अली ने विराट कोहली को 3-3 बार आउट किया है। आज उनका मुकाबला दिलचस्प होगा।
- इंग्लैंड एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके ख़िलाफ कोहली का औसत 50 से कम है।
- बटलर 82 रन बनाकर इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
- बटलर 5000 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में में यह कारनामा करने वाले के दूसरे बल्लेबाज बन जाएगे.
- रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में पावरप्ले में 134 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।
- बुमराह पावरप्ले में 2.90 की इकॉनमी से गेंदबाजी कर रहे हैं।
- जो रूट पावरप्ले में 3 बार जल्दी आउट हो चुके हैं।
- अगर इंग्लैंड हारती है तो वह भी डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में बाहर होने वाली तीसरी टीम बनेगी।
आपके हिसाब से क्या भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ जीत को बरकरार रखने में कामयाब हो पाएगी. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.