IND vs ENG Playing 11: भारतीय क्रिकेट टीम आज लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अपना छठा मैच खेलेगी. टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय है और उसकी कोशिश रहेगी कि वह इस जीत के क्रम को जारी रखे.
टीम का उत्साह बुलद है
टीम इंडिया का उत्साह बेहद ऊँचा है। खिलाड़ी एक-दूसरे का बढ़िया साथ दे रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा योगदान दिया है.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
हार्दिक की खलेगी कमी
हार्दिक पांड्या की चोट की वजह से उनकी कमी टीम को महसूस होगी. लेकिन टीम के पास उनकी जगह लेने के लिए पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं. सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में कुछ खास नही किया था. लेकिन उसके बावजूद इस बार इस खिलाड़ी पर विश्वाश दिखाया जा सकता है.
गेंदबाजों को लेकर कप्तान को लेना पड़ सकता बड़ा फैसला
लखनऊ की पिच गेंदबाजों को सहारा दे सकती है. ऐसे में टीम प्रबंधन अश्विन को शामिल करने पर विचार कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो शमी या सिराज में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।