भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचो की सीरिज के डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को बहुत बुरी तरह से हराया है. भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी कैरिबाई बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया.
जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मैच को एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज कर सीरिज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की भारतीय टीम की ये विदेशी धरती पर पांचवी सबसे बड़ी जीत है. इस विशाल जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ज्यादा खुश दिखाई दिए. इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय तीन खिलाड़ियों को दिया.
जिसमें स्पिन गेंब्दाज रविचंद्रन अश्विन, जडेजा और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल हैं. जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू मैच मैच में ही भुत ही उम्दा प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया. तो चलिए अच्छे से जानते है रोहित ने इन तीन खिलाड़ियों के प्रदर्सन पर क्या बयान दिया है.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
युवा बल्लेबाज का डेब्यू मैच में बड़ा धामल
हिटमैन रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की तारीफ में पुल बाँध दिए. रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को लेकर बयान देते हुए कहा इस युवा खिलाड़ी के पास बहुत ज्यादा टेलेंट है, इस प्र्द्ढ़ के बाद उसने अतीत में दिखाया है कि वह पूरी तैयार है.
इस युवा बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में बहुत ही समझदारी से बल्लेबाजी की थी. डेब्यू मैच में हर उवा खिलाड़ी के अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत ज्यादा दबाव रहता है. लेकिन मैंने किसी भी स्थिति में उसको घबराते हुए नही देखा. इसलिए हेल के दौरान बहुत सी बातचीत हुई थी.
जिसके चलते मैंने कहा की ये क्रिकेट आपके लिए बहुत योग्य हैं. आपने आज से पहले क्रिकेट में यहा तक आने के लिए बहुत ज्यादा महनत की है और अब आपके पास इस क्रिकेट को खेल के साथ-साथ आनंद लेने का समय है.
अश्विन और जडेजा को लेकर रोहित का बड़ा बयान
जिस प्रकार से अश्विन और जडेजा ने प्रदर्शन किया उसे देखकर मै बहुत ज्यादा खुश हूँ. अश्विन ने कैरिबाई टीम के 12 विकेट झटक कर कई हस रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये है. जिसका साथ दिया जडेजा ने, जिन्होंने वेस्टइंडीज की टीम में लगातार दबाव बनाए रखा.
रोहित ने बयान देते हुए कहा इ मुझें इनके बारे में बताने की जरूरत नही है. क्योकि रिजलट्स खुद बोलते हैं, वे पिछले कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं. इसलिए मेरी नजरो में अश्विन और जड़ेजा दोनों ने ही बहुत शानदार पशन किया और भारत की जीत में बहुत बड़ा रोल अदा किया.