भारतीय टीम विडिज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचो की टेस्ट सीरिज के लिए खूब पसीना बहा रही है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुकाबला12 जुलाई को डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा.
इस मैच में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के पास डेब्यू करने का सुनहरा मौका है.
इसके साथ ही आईपीएल में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले यशस्वी जायसवाल का भी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना पक्का माना जा रहा है. तो ऐसे में आज हम आपको इस लेख में पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
ओपनिंग जोड़ी
वैसे देखा जाए तो भारत के पास ओपनिंग के बहुत ज्यादा आप्शन है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते है.
क्योकि जायसवाल ने अभ्यास में अपने बल्ले अच्छा खेल दिखाया. जिसको देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को अपने साथ ओपनिंग करने का मौका दे सकते है.
पहले टेस्ट में ईशान किशन को मिल सकती है टीम में जगह
ऋषभ पंत का टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज उनके स्थान को पूरा नही कर सका है. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में उनके स्थान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला था.
उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में चुना गया था. लेकिन भरत इन मौका का पूरा फायदा नही उठा पाए. जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा भरत की जगह ईशान किशन को टीम में शामिल कर सकते है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग -11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज.