अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.

India D vs India C Match: बीसीसीआई (BCCI) के घरेलू सीजन की शुरुआत दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के साथ हो चुकी है। गुरुवार (5 सितंबर) को अनंतपुर (Anantapur) में इंडिया सी (India C) और इंडिया डी (India D) के बीच मुकाबला खेला गया।

इंडिया डी की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही लड़खड़ा गए और 48 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने जबरदस्त काउंटर अटैक करते हुए 86 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को संकट से उबारा।

अक्षर ने झेला दबाव, ठोके छक्के

श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे दिग्गज बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे, लेकिन अक्षर पटेल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से पूरी टीम को संभाला। 48 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद अक्षर क्रीज पर आए और उन्होंने दबाव झेलने के बजाय आक्रामक रवैया अपनाया।

उन्होंने लगातार चौके-छक्के जड़ते हुए 78 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। अक्षर ने कुल 118 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए।

अर्शदीप के साथ की अहम साझेदारी

अक्षर पटेल ने अपनी पारी के दौरान निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। खासकर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के साथ उनकी 84 रन की साझेदारी काफी अहम साबित हुई।

एक समय लग रहा था कि इंडिया डी 100 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन अक्षर की बदौलत टीम ने 164 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अर्शदीप 160 के स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।

गायकवाड़ के सामने 164 रन का लक्ष्य

अक्षर पटेल की शानदार पारी के दम पर इंडिया डी ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली इंडिया सी के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा है। अब देखना होगा कि गायकवाड़ की टीम इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं। पहले दिन का खेल इंडिया डी के नाम रहा और अक्षर पटेल इसके हीरो साबित हुए।

SEO optimized short description

दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 48 रन पर 6 विकेट गंवा बैठी। लेकिन अक्षर पटेल ने 86 रन की धमाकेदार पारी खेलकर पारी को संभाला। उनकी बदौलत इंडिया डी ने इंडिया सी के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा है। अक्षर ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *