भारतीय टीम का दबदबा पहले टेस्ट मैच की तरह दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी है. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी के चौथे दिन तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक नया मुकाम हासिल कर लिया है.
टीम इंडिया के स्टार और युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और इशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर भारती यतीम ने ऐसा कर दिखाया जो टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में कभी नही हो पाया है.
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मात्र 12.2 ओवर में ही 100 रन बना डालें. आज तक को भी टीम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इतने ओवर में 100 रन नही बना पाई है.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने के मामले में भारत ने श्रीलंका को पछाड़ा
जब भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम का जीकर होता है तो श्रीलंका का नाम स्स्बे पहले आता था. क्योकि श्रीलंका ने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 13.2 ओवर में 100 रन बनाने का कारनामा किया था.
लेकिन भारत ने यही कीर्तिमान 1 ओवर पहले ही कर दिखाया है. वैसे टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड टीम को सबसे मजबूत माना जाता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्स्बे तेज 100 रन बनाने वाली टीम का जीकर होता है तो यह टीम भी पीछें है. इंग्लैंड की टीम तीसरे, पांचवें व छठे नंबर पर मौजूद है.
इंग्लैंड की टीम ने साल 1994 में 13.4 गेंद खेलकर सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. यानी की भारतीय टीम ने 8 गेंद पहले ही यह कीर्तिमान स्थापित कर लिया है.
आपके हिसाब से आने वाले टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कौन सी टीम सबसे तेज 100 रन बनाने का कारनामा करेगी. इसके बारे में आपका क्या कहना है, आप भी अपनी राय जरुर दे.