IND vs IRE 1st T20: वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरिज हारने के बाद एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचो की टी20 सीरिज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
भारत और आयरलैंड के बीच 3 3 मैचो की टी20 सीरिज का पहला टी20 मुकाबला 18 अगस्त को शाम 7:30 बजे से डबलिन में खेला जाएगा. वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया में एक या दो खिलाड़ी को छोड़कर सभी युवा टीम आयरलैंड के खिलाफ लड़ेगी.
ऐसे में पहले टी20 में भारत की प्लेइंग-11 चुनना इतना आसान नही होने वाला है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
सलामी जोड़ी
अनुभवी बल्लेबाजों को आराम देने के बाद भारत की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ओपनिंग की भूमिका अदा करेगे.
फिलहाल यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब आग उगला रहा है. ऐसे में अब देखना यह होगा की आयरलैंड के खिलाफ उसी के घर पर किस प्रकार की बल्लेबाजी करने कामयाब हो पाते है.
मिडिल और लोअर ऑर्डर बल्लेबाज
भारतीय टीम की अगर मिडिल और लोअर ऑर्डर बल्लेबाजो की बात करे तो इसमें नंबर 3 पर तिलक वर्मा और 4 पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को नंबर 5 पर मौका दिया जाएगा.
इस मौके के साथ ही रिंकू सिंह टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू भी कर लेगे. इसके बाद तूफानी ऑलराउंडर्स शिवम दुबे को खेलने के लिए उतारा जा सकता है. इन सब के बाद नंबर 7 पर शाहबाज अहमद मौका दिया जाएगा.
टीम इंडिया के गेंदबाज
अगर नजर डाले आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत के गेंदबाजों के उपर तो इसमें स्पिन के तौर पर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही तेज गेंदबाज में कप्तान जसप्रीत बुमराह का साथ देगे अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार जो अच्छी फॉर्म में चल रहे है.
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारत की संभावित Playing-11
ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.