टीम इंडिया लम्बें समय के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी. वाह पर भारतीय टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचो की सीरिज खेलनी है. टीम इंडिया में पहले टेस्ट मुकाबले में कुछ नए चेहरें देखने को मिल सकते है.
जिस प्रकार से सेलेक्टर्स ने स्क्वॉड का ऐलान किया उसे देखते हुए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बहुत से खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिने वाला है. तो आज हम आपको इस लेख में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में विस्तार से बताने वाले है.
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरिज में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और उनका साथ देगे शुभमन गिल. वहीं नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा को इस सीरिज में आराम दिया गया है. उनके स्थान पर भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट सीरिज में मौका दिया गया है.
इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से धूम मचाई थी. जिसके चलते इस खिलाड़ी पर चयनकर्ता ने भरोषा जताया है. अब देखना यह होगा की जयसवाल इस मौके का कितना फायदा उठा पाते है.
लेकिन रोहित और गिल के ओपनर के बाद इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा किस स्थान पर खेलने के लिए स्थान देने वाले है वह तो मैच के दौरान ही पता चलेगा. इसके बाद नंबर 4 पर टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली मैदान में उतरेगे. किंग कोहली पिछले कुछ समय से बल्ले से बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है.
कोहली के बाद वहीं हाल ही में फिर से टीम में वापसी करने वाले भारतीय टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन अजिंक्य रहाणे नंबर 5 पर आपको खेलते हुए नजर आने वाले है. इसके बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
टीम इंडिया के हरफनमौला और तेज गेंदबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाती हुई नजर आएगी. इसके अलावा टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट तेज गेंदबाज के तौर पर अपनी भूमिका अदा करेगें.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग- 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका दिया जाएगा.