ICC T20 Cricket world cup में भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का दूसरा मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट्स से हराकर विजई शुरुवात की थी। भारत ने अब तक कभी टी20 इंटरनेशनल में नीदरलैंड का सामना नहीं किया है।
वही दूसरी और नीदरलैंड को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 9 रन से शिकस्त मिली थी। इस वजह से नीदरलैंड की टीम के लिए भी यह मैच बेहद जरूरी होने वाला है क्योंकि एक और हार उनके सेमीफाइनल में जाने के सफर को यही खत्म कर सकती है। हालांकि भारत ने अपने पिछले मैच में जिस अंदाज में पाकिस्तान को हराया उसके बाद उसे नीदरलैंड के खिलाफ किसी भी तरह की चिंता की कोई वजह नजर नहीं आ रही होगी।
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
नीदरलैंड के खिलाफ कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
भारत और यूरोपियन टीम के बीच यह मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दिन के 12:00 बजे और मैच की पहली गेंद 12:30 बजे डाली जाएगी। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में पहली गेंद 1:30 पीएम पर फेंकी गई थी।
कैसे देख सकते है इस मैच को लाइव ?
भारत और नीदरलैंड के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर किया जाएगा, वही मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जायेगी।