IPL 2019 Rajasthan Royals Team And Price List

ipl-2019-rajasthan-royals-team-and-price-list

आईपीएल के आगे सभी क्रिकेट लीग फीकी सी नजर आती है. जितना प्यार indian premier league (IPL) को लोग देते है उतना प्यार और किसी भी क्रिकेट लीग को नही देते है. यह कारण है की आईपीएल क्रिकेट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली लीग बनकर उभरी है. अब बात आती है की IPL 2019 Rajasthan Royals Team में किस-किस खिलाड़ी को मौका मिला था. आज हम इसी के बारे में चर्चा करेगें की IPL 2019 Rajasthan Royals Team कौन-कौन खिलाड़ी शामिल हैं.

आपको बता दूँ की आईपीएल 2019 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ियों को खरीदा था और 16 खिलाड़ियों को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रिटेन किया था. नीलामी में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी जयदेव उनादकट रहे, जिन्हें 8.4 करोड़ में खरीदा गया. तो चलिए जानते है IPL 2019 Rajasthan Royals Team के बारे में विस्तार से.

IPL 2019 Rajasthan Royals Team And Price List राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी और कीमत

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane Price 4 crore)

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2019 में 14 मैच खेले थे जिसमे रहाणे के बल्ले से 137.89 की strike rate से 393 रन निकले थे जिसमे 1 शतक और 1 अर्द्धशतक भी शामिल था. Ajinkya Rahane का 2019 में highest score 105* रन नाबाद रहा था.

संजू सैमसन (Sanju Samson Price 8 crore)

Rajasthan Royals की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले संजू सैमसन ने ipl 2019 में सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था. संजू सैमसन ने ipl 2019 में कुल 12 मैच खेले थे और 148.69 strike rate से 342 रन बनाए थे. जिसमें 1 शतक भी शामिल था.

कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham Price 6.2 crore)

श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal Price 20 lakh)

अर्यमान बिड़ला ( Aryaman Birla Price 30 lakh )

एस मिथुन ( Sudhesan Midhun Price 20 lakh )

स्टुअर्ट बिन्नी ( Stuart Binny Price 50 lakh )

प्रशांत चोपड़ा ( Prashant Chopra Price 20 lakh )

बेन स्टोक्स (Ben Stokes Price 12.5 crore)

Rajasthan Royals में जिस खिलाड़ी का जितना ज्यादा base price होता है वह खिलाड़ी कुछ खाश प्रदर्शन नही दिखा पाता है. अगर नजर डाली जाए बेन स्टोक्स के ipl 2019 रिकॉर्ड के उपर, तो स्टोक्स आईपीएल 2019 में 9 मैच खेले थे जिसमे महज 123 रन ही बनाने में कामयाब हो पाए थे. अगर बेन स्टोक्स की बोलिंग साइड के आकड़ो पर नजर डालें तो बेन स्टोक्स ने 9 मैचों में 11.22 Economy से 6 विकेट अपने नाम किए है.

राहुल त्रिपाठी ( Rahul Tripathi Price 3.4 crore )

धवल कुलकर्णी ( Dhawal Kulkarni Price 75 lakh )

महिपाल लोमरोर ( Mahipal Lomror Price 20 lakh )

जयदेव उनादकट ( Jaydev Unadkat Price 8.4 crore )

वरुण एरॉन ( Varun Aaron Price 2.4 crore )

शशांक सिंह ( Shashank Singh Price 30 lakh )

शुभम रांजणे ( Shubham Ranjane Price 20 lakh )

मनन वोहरा (Manan Vohra Price 20 lakh )

रियान प्रयाग ( Riyan Parag Price 20 lakh )

स्टीव स्मिथ (Steve Smith Price 12 crore)

IPL 2019 में स्टीव स्मिथ के आकड़ो पर नजर डाली जाए तो स्मिथ ने आईपीएल 2019 में 12 मैच खेले थे जिसमे 30 चौको और 4 छक्कों की सहायता से 319 रन अपने नाम किए जिसमे 3 अर्द्धशतक भी शामिल थे. अगर Steve Smith के Price के हिसाब से देखा जाए तो स्टीव राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए.

जोस बटलर ( Jos Buttler Price 4.4 crore )

ईश सोढ़ी ( Ish Sodhi Price 50 lakh )

जोफ्रा आर्चर ( Jofra Archer Price 7.2 crore )

ओशेन थॉमस ( Oshane Thomas Price 1.1 crore )

लिआम लिविंगस्टोन ( Liam Livingstone Price 50 lakh )

एस्टन टर्नर (Ashton Turner Price 50 lakh)

इस लेख के माध्यम से आपने “IPL 2019 Rajasthan Royals Team” के बारे में जान लिया होगा. उम्मीद करते है जिसके बारे में आप खोज रहे थे उसकी जानकारी आपको मिल गई होगी.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *