IPL 2020 Ank Talika – आईपीएल 2020 अंक तालिका

ipl-2020-ank-talika-indian-premier-league-2020-points-table-ipl-ka-ank-talika

IPL 2020 Points Table: आईपीएल 2020 का हर दिन दिलचस्प होता जा रहा है और सभी टीमें IPL 2020 Ank Talika की दौड़ में जमकर पसीना बहा रही है. क्योकि हर टीम चाहती है की वह आईपीएल के अंक तालिका में टॉप-4 में अपना स्थान पक्का करे. लेकिन ऐसा करने में कुछ ही टीम कामयाब हो पाती है.

IPL 2020 ank talika में अभी तक बहुत ज्यादा फेरबदल यानी की उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. जैसे-जैसे आईपीएल 2020 के दिन बीतते जार रहे है वैसे-वैसे सभी टीमें टॉप-4 में स्थान पक्का के लिए खूब महेनत कर रही है. तो आज हम आपको आईपीएल 2020 अंक तालिका के बारे में बताने वाले है. आखिर कौन सी टीम IPL 2020 में कौन से स्थान पर है. तो आप बने रहे हमारे साथ और हम बताएंगे आपको ipl points table 2020 के बारे में.

PosTeamMatchWonLossNRRPoints
Qमुंबई इंडियंस1394+1.10718
Qदिल्ली कैपिटल्स1487-0.10916
Qसनराइजर्स हैदराबाद1477+0.60814
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1477-0.17214
5कोलकाता नाइट राइडर्स1477-0.21414
6किंग्स इलेवन पंजाब1468-0.16212
7चेन्नई सुपर किंग्स1468-0.45512
8राजस्थान रॉयल्स1468-0.56912

IPL 2020 Ank Talika – आईपीएल 2020 अंक तालिका

सबसे पहले तो आपको बता दूँ की आईपीएल 2020 में 8 टीमें हिसा ले रही है. इन 8 टीमों के बीच बराबर-बराबर मुकाबले खेले जाएगे. इन 8 टीमों में जिस-जिस टीम के सबसे ज्यादा पॉइंट होगे वह टॉप-4 में प्रवेश कर जाएगी यानी की प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लेगी.

IPL में सभी टीम का सबसे पहला लक्ष्य IPL Points Table में टॉप 4 में रहना होता है. इसके बाद सभी टीमें चाहती है की वह टॉप 2 में रहना जगह बनाएं. आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दूँ की अगर कोई भी टीम आईपीएल अंक तालिका में शीर्ष 2 में रहती है तो उस टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक अतिरिक्त मौका यानी की फाइनल में जाने के लिए एक और मौका दिया जाता है.

सभी के मन में यह भी सवाल जरुर आता होगा की अगर किसी भी दो टीमों के प्वॉइंट्स बराबर हो तो किस प्रकार से फैसला लिया जाएगा. सबसे पहले तो इसका फैसला सभी टीमों के प्वॉइंट्स पर निर्भर करता है. मानकर चलिए अगर किसी दो टीमों के अंक बराबर हैं तो इसका फैसला नेट रन रेट के आधार किया जाएगा. जिस टीम की नेट रन रेट ज्यादा होगी वह टीम प्लेऑफ में में पहुँच जाएगीं.

आईपीएल अंक तालिका के नियम व शर्तें

IPL Points Table यानी की अंक तालिका के कुछ नियम व शर्तें होती है जो सभी टीमों के लिए समान होती है. तो चलिए नजर डाल लेते है ipl ank talika के उपर.

अगर कोई भी टीम जीत दर्ज करती है तो उस टीम को 2 प्वॉइंट दिये जाते है.

सबसे अहम बात अगर किसी टीम के बीच मैच रद्द होता है. या फिर किसी कारण मैच समाप्त हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट दिया जाएगा.

अगर कोई भी टीम मैच हार जाती है तो मैच हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं नही दिया जाएगा.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *