आईपीएल रिकार्ड्स की बात की जाए तो यह सवाल सभी के मन में रहता है कि किस टीम ने IPL में सर्वाधिक मैच और कौन-सी टीम ने आईपीएम में अबतक सबसे कम मैच खेले है. इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में चर्चा करने वाले है, और हम आपको बताने वाले है की कौन-सी टीम ने IPL इतिहास में सबसे कम मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
IPL इतिहास में सबसे कम मैच खेलने वाली टॉप-5 टीमें
- Kochi Tuskers Kerala
- Rising Pune Supergiants
- Gujarat Lions
- Pune Warriors India
- Deccan Chargers
5. Deccan Chargers (76 Match)
डेक्कन चार्जर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हैदराबाद शहर में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम थी. डेक्कन चार्जर्स 2008 में आईपीएल के शुरुआत की 8 टीमों में से एक थी और इस टीम का स्वामित्व Deccan Chronicle Holdings Ltd. के पास था.
IPL के पहले सीज़न में अंतिम स्थान पर रहने के बाद, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईपीएल 2009 के दूसरें सीज़न का ख़िताब Deccan Chargers ने अपने नाम किया था. डेक्कन चार्जर्स साल 2012 के बाद ipl में दिखाई नहीं दी और इनकी जगह साल 2013 में Sun TV Network के स्वामित्व वाली Sunrisers Hyderabad ने आईपीएल में जगह बनाई. डेक्कन चार्जर्स ने आईपीएल के 5 सीजन में कुल 76 मैच खेले थे.
4. Pune Warriors India (46 Match)
पुणे वारियर्स इंडिया एक पुणे शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली फ्रेंचाइजी T20 क्रिकेट टीम थी. Indian Premier League में इस टीम ने पुणे शहर को represent किया था. यह टीम Sahara India Pariwar के स्वामित्व में थी. पुणे 2011 से लेकर 2013 तक आईपीएल का हिस्सा रही और 3 सीजन के बाद यह फ्रेंचाइजी T20 क्रिकेट टीम IPL league से बाहर हो गई. Pune Warriors India ने आईपीएल के 3 सीजन में कुल 46 मैच खेले थे.
3. Gujarat Lions (30 Match)
गुजरात लायंस, गुजरात के राजकोट शहर में स्थित एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम थी, जिसने इंडियन प्रीमियर लीग में 2 साल (2016-2017) गुजरात का प्रतिनिधित्व किया. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को अवैध सट्टेबाजी के चलते 2 साल यानी की 2016 और 2017 के सीजन से बाहर कर दिया गया था. जिसके चलते आईपीएल में Gujarat Lions और Rising Pune Supergiants इन दोनों टीमों को मौका मिला.
दो साल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी के कारण Gujarat Lions फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. गुजरात टीम दो साल के आईपीएल इतिहास में कुल 30 मैच ही खेल पाई थी. इतना ही नहीं साल 2016 में इनके पास फाइनल में जाने के 2 मौके (Qualifier 1 and Qualifier 2) थे, दोनों मैच हारने के बाद इसका 2016 का सफ़र यहीं समाप्त हो गया और 2017 में 7वें पायदान पर रहे.
2. Rising Pune Supergiants (30 Match)
राइजिंग पुणे सुपरजायंट पुणे और महाराष्ट्र में स्थित एक फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट टीम थी. जिसने साल 2016 और 2017 में आईपीएल में जगह मिली थी. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को अवैध सट्टेबाजी के चलते Rising Pune Supergiant को 2 साल के लिए आईपीएल में खेलने का मौका मिला था.
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम ने दो साल के अवैध सट्टेबाजी के बेन को झेलने के बाद Rising Pune Supergiant को भी बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. ऐसे में Rising Pune Supergiant टीम ने दो साल के ipl इतिहास में कुल 30 मैच खेले थे. 2016 में 7वें स्थान पर रहने के बाद 2017 में इस टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी मगर दुर्भाग्य से जीत ना सकी.
1. Kochi Tuskers Kerala (14 Match)
कोच्चि टस्कर्स केरल, केरल के कोच्चि शहर का प्रतिनिधित्व करती थी. इन्हें Pune Warriors India टीम के साथ साल 2011 के आईपीएल सीज़न में जगह मिली थी. Kochi Tuskers Kerala ज्यादा सीजन तक नही टिक पाई और सिर्फ एक ही साल आईपीएल का हिस्सा रही और 2011 के बाद से अब तक आईपीएल में नही दिखाई दी. Kochi Tuskers Kerala ने आईपीएल के 1 संस्करण में कुल 14 ही मैच ही खेले थे.
इस लेख को पढने के बाद आपको पता लग गया होगा की IPL इतिहास में सबसे कम Match खेलने वाली 5 टीमें कौन-सी है ? आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करना ना भूलें