भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज में इशान किशन भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन आप सभी जानते ही है जब शिखर धवन और रोहित शर्मा टीम हा हिस्सा होते है तो कोच और कप्तान किसी अन्य ओपनर खिलाड़ी के बारे में सोच भी नही सकते है.
Also Read – वनडे क्रिकेट में लगातार 150 प्लस मैच खेलने वाले 3 बल्लेबाज, जिसमे एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल
लेकिन रोहित शर्मा की अंगूठे की चोट ने इस खिलाड़ी के टीम में खेलने के दरवाजे खिल दिए. इस मौके को ईशान किशन ने बहुत लाजबाव तरीके से फायदा उठाया और 131 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 10 छक्को की सहायता से 210 रनों की विशाल पारी खेली.
Also Read – ईशान किशन के दोहरे शतक के बाद वनडे वर्ल्ड कप में भारत के स्टार खिलाड़ियों पर कार्तिक की बड़ी टिप्पणी
इस पारी के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब मिडिया द्वारा वनडे वर्ल्ड कप 2023 को भारतीय टीम में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो किशन ने इस सवाल का जबाव मजाकिया दिया. जिसकें बाद सभी मिडिया कर्मी हँस पड़े. तो चलिए दोस्तों जानते है इसके बारे में अच्छे से.
भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन, लोकेश राहुल, शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद है. इसके बावजूद मिडिया द्वारा सवाल किया गया की क्या आपको लगता है की आप वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होगे या नही. इस सवाल को सुनकर सभी मिडिया कर्मियों की हंसी छुट गई.
Also Read – सहवाग, सचिन और रोहित जो नहीं कर सके, वो ईशान किशन ने कर दिखया, गेल को पछाड़ रचा इतिहास
इस वाल का जबाव देते हुए ईशान किशन ने कहा की मुझें इन सब बातो के बारे में नही पता है. जब भी कोच या कप्तान मुझें टीम में खेलने का मौका देते है तो मुझें मुँह से बात कम और बल्ले से बात ज्यादा करने की सोचता हूँ. मुझे तो खुद को भी नही पता है की दोहरा शतक लगाने के बाद मेरी भारतीय टीम में जगह है यां नही. अब 200 रन बनाने वाल खिलाड़ी बना गया हूँ. फिर भी क्या पता टीम में मौका देगे या नही.
Also Read – BAN vs IND: किंग कोहली ने रचा इतिहास, तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले विश्व के बनें दूसरे खिलाड़ी
आपको क्या लगता है दोस्तों क्या वनडे विश्व कप 2023 में इस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा. क्या आप भी ईशान किशन को ODI World Cup 2023 में खेलते हुए देखना चाहते है. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.