IND vs AUS 3rd Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
लेकिन कगारु टीम की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नही टिक पाया और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. इसी के साथ ही टीम इंडिया पहली पारी में 33.2 ओवर में 109 रनों के कुल स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गए.
WATCH – @imjadeja sneaks one through Marnus Labuschagne's defence 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
Live – https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/H1bijSuLDJ
इसके जबाव में भारत ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाना शुरू कर दिया. पहले दिन के खेल में जडेजा ने अपनी फिरकी गेंदबाजी के चलते 4 कगारु खिलाड़ियों को पवेलियन की और रवाना किया था.
इसमें एक विकेट ऐसी भी थी जिसे देखकर हर कोई क्रिकेट दर्शक अचंभित रह गया. तो चलिए अच्छे से जानते है उसके बारे में.
WATCH – @imjadeja sneaks one through Marnus Labuschagne's defence 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
Live – https://t.co/t0IGbs2qyj #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/H1bijSuLDJ
जडेजा ने किया Labuschagne का शिकार
टीम इंडिया के सबसे सफल ऑलराउंडर और फिरकी गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों को काफी ज्यादा परेशान कर रखा है. इसी के साथ ही जडेजा ने Labuschagne को ऐसे फिरकी गेंद डाली.
जिसे खेलना तो दूर की बात समझने तक का मौका नही दिया. आपको बता दूँ की जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पिच करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली.
जडेजा की यह गेंद पड़ने के बाद काफी ज्यादा नीचें रहती है. जिसके चलते मार्नस जल्दी से गेंद पर नही आ पाते है और तब तक गेंद अपना काम कर चुकी होती है.
इसी के साथ ही रवींद्र जडेजा की गेंद पर मार्नस लाबुशेन बोल्ड हो जाते है. जिसे देख हर कोई क्रिकेट प्रेमी खुशी से झूम उठता है.