जो रूट ने 33वें टेस्ट शतक के साथ फैब-4 को पछाड़ा, अब सचिन के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड निशाने पर, जानिए.

Joe Root Target Is Sachin Two World Records: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना 33वां शतक जड़ते हुए न सिर्फ फैब-4 के अन्य सदस्यों विराट कोहली (Virat Kohli), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और केन विलियमसन (Kane Williamson) को पीछे छोड़ा, बल्कि वर्तमान में सक्रिय बल्लेबाजों में सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। अब रूट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के दो महत्वपूर्ण रिकॉर्ड हैं।

सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 15,921 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि, रूट की शानदार फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि वह आने वाले वर्षों में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। फिलहाल रूट के नाम 145 टेस्ट में 12,274 रन हैं और उनके तथा सचिन के बीच का अंतर मात्र 3,647 रन रह गया है।

टेस्ट शतकों की संख्या में भी सचिन सबसे आगे

सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 51 शतक दर्ज हैं। रूट अब 33 शतकों के साथ इस सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene), ब्रायन लारा (Brian Lara), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), यूनिस खान (Younis Khan), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara), रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और जैक कैलिस (Jacques Kallis) जैसे दिग्गज मौजूद हैं। पिछले चार वर्षों में रूट 16 शतक जड़ चुके हैं और यदि वह इसी लय को बरकरार रखते हैं, तो सचिन के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़े:

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज.

  • सचिन तेंदुलकर – 51 शतक
  • जैक कैलिस – 45 शतक
  • रिकी पोंटिंग – 41
  • कुमार संगाकारा – 38
  • राहुल द्रविड़ – 36
  • यूनिस खान – 34
  • सुनील गावस्कर – 34
  • ब्रायन लारा – 34
  • महेला जयवर्धने – 34

निष्कर्ष

33 वर्षीय जो रूट अपने करियर के शिखर पर हैं और लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यदि वह इसी तरह खेलते रहे, तो आने वाले वर्षों में सचिन तेंदुलकर के कई अन्य रिकॉर्ड भी उनके नाम हो सकते हैं। रूट का प्रदर्शन इंग्लिश टेस्ट टीम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *