Sachin Tendulkar Vs Virat Kohli: क्रिकेट में एक के बाद एक किसी भी खिलाड़ी द्वारा रिकॉर्ड दर्ज करना एक जनून सा बन गया है. क्योकि हर दिन क्रिकेट में कोई न कोई रिकॉर्ड जरुर बनता है और टूटता भी है.
इसी को देखते हुए अब विराट कोहली के निशाने पर भी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड खतरे में आ गया है. वैसे तो समय-समय की बात है अपने समय में सचिन अपनी टीम के लिए रन मशीन माने जाते थे. ल
किन अब विराट कोहली उन्ही के नक़्शे कदमो पर चल कर भारतीय टीम की रीढ़ जी हड्डी माने जाते है. लेकिन अब विराट के आगे सचिन का बहुत बड़ा रिकॉर्ड बहुत ही जल्द टूटने वाला है. तो आइये जानते है उस रिकॉर्ड के बारे में अच्छे से.
भारत के लिए जीते हुए मैच में सबसे ज्यादा रन
वैसे देखा जाए तो भारतीय टीम ने अपने नाम हर फोर्मेट में बहुत से मैचों में जीत दर्ज की है. लेकिन क्या आप जानते है की इन जीते हुए मैच में सबसे ज्यादा रन किसी खिलाड़ी के नाम दर्ज है.
तो जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से जीते हुए मैचों में 58.20 की शानदार औसत से 17113 रन अपने नाम दर्ज किये है.
वही विराट कोहली टीम इंडिया द्वारा जीते गए मैचों में 65.41 की औसत से 16420 रन अपने नाम कर चुके है. किंग कोहली को सचिन के इस रिकॉर्ड को तौड़ने के लिए महज 694 रनों की आवशयकता है.
तो आपको क्या लगता है दोस्तों क्या किंग कोहली इस उपलब्धी को हासिल करने में कामयाब हो पाएगे. इसके बारे में आप भी अपनी रे कमेंट में जरुर दे.